Asli Awaz

Bajaj CNG bike: ये है दुनिया की पहली सीएनजी बाइक, देखिए Bajaj Freedom की सबसे पहली तस्वीरें

बजाज ने दुनिया की पहली CNG बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि अभी तक पूरी दुनिया में कहीं सीएनजी बाइक भारत के अलावा नहीं है. बजाज की ओर से दावा किया गया है कि इस बाइक की सीट तमाम बाइक्स में सबसे लंबी है. 2 से ज्यादा पैसेंजर बेहद आराम से इस पर बैठ सकेंगे. बजाज ने इस बाइक में सीट के नीचे सीएनजी टैंक फिट किया है. ये पहली ऐसी बाइक है जो लिंक्ड मोनोशॉक सस्पेंशन पर चलती है.

125सीसी इंजन की फ्रीडम बाइक में 2 किलोग्राम का सीएनजी टैंक लगाया गया है, जबकि पेट्रोल वाले फ्यूल टैंक की बात करें तो वो सिर्फ 2 लीटर का है. कंपनी का दावा है कि इसकी रेंज 300 किमी तक हो सकती है. ये बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर आराम से चल सकेगी. कंपनी का दावा है कि इस बाइक से ग्राहक फ्यूल खर्च में 50 फीसदी की कमी कर सकेंगे. बजाज ने इस बाइक को फ्रंट रग्ड लुक के साथ उतारा है. इसमें ग्राहकों को गोल LED हेडलैंप, टेललैंप और टेल लाइट्स मिलेंगी.

फ्यूल में बदलाव करने के लिए कंपनी ने स्विच बटन दिया है. फ्यूल के लिए कैप कवर टैंक पर मिलेगा. दूसरे फीचर्स के तौर पर इसमें ग्राहोकं को रिवर्स LCD कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा. कंपनी ने इसके सीएनजी टैंक को प्रोटेक्टिव केज के साथ लैस किया है. सुरक्षा के लिहाज से बाइक के करीब 11 टेस्ट भी हुए है. बजाज ने इस Freedon CNG बाइक को 95 हजार रुपये की एक्सशोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया है.

CAPTCHA