Asli Awaz

कवर्धा: लाठी से पीट-पीटकर पिता की हत्या, जमीन के लालच में बेटे ने उतारा मौत के घाट, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कबीरधाम जिले के ग्राम कामठी में जमीन के लालच में बेटे ने अपने पिता गोनाथ यादव की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, कामठी गांव के रहने वाले गोनाथ यादव ने कुछ दिनों पहले ही एक जमीन बेची थी. इसे लेकर बेटा मनोज यादव (30) अपने पिता से नाराज था. 6 अप्रैल शनिवार को पिता और बेटे के बीच इसी बात को लेकर एक बार फिर से विवाद हुआ. जिस पर बेटे ने पास में ही रखी लाठी से पिता पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया.

हमले में गोनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी मौके पर मौत हो गई. इधर आरोपी बेटा मौके से भाग गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. घटनास्थल का जायजा लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया.

कुकदूर थाना प्रभारी व्यासनारायण त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मनोज यादव को गांव के ही एक मकान से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

CAPTCHA