Asli Awaz

सूरजपुर: पिता की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, पुलिस को सुनाई सड़क हादसे की कहानी, झूठ पकड़े जाने पर किया खुलासा

सूरजपुर में एक युवक ने अपने पिता की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद गुमराह करने के लिए पुलिस को सड़क हादसे की कहानी सुना दी, लेकिन पूछताछ में मामला खुल गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जयनगर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, पहाड़गांव निवासी राजेंद्र सिंह (60) को परिजन ने रविवार को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. उनके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं. हालांकि, हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

राजेंद्र की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने परिजन से पूछताछ शुरू की. पुलिस को राजेंद्र के मंझले बेटे मनोज सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, पर जान नहीं बच सकी.

डॉक्टरों से मिले इनपुट पर मनोज के बयान से पुलिस को शक हुआ. उसने सख्ती से पूछताछ की तो मनोज ने बताया कि 4 अप्रैल की रात उसका पिता से विवाद हुआ था. उन्होंने वारदात के दिन बिना पूछे बैल बेच दिया था. इसके चलते झगड़ा होने लगा. गुस्से में उसने रॉड से पिता के सिर पर जानलेवा वार कर दिया.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने और पिता की हत्या करना स्वीकार किया है. धारा 302, 201, 506 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

CAPTCHA