Asli Awaz

Ola ने Google Maps का छोड़ा साथ, अब खुद के मैप पर चलाएगी कैब, बचेंगे 100 करोड़ रुपये

देश की प्रमुख कैब एग्रीगेटर OLA ने आज खुद के नए ओला मैप (OLA MAP) को लॉन्च किया है. कंपनी ने गूगल मैप्स (Google Maps) का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया है और इसकी जगह खुद का बनाया हुआ ओला मैप्स शुरू किया है. इस बात का ऐलान कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘X’ पर की. कंपनी ने पूरी तरह से गूगल मैप को छोड़कर अब नए ओला मैप पर शिफ्ट कर लिया है. ये कंपनी की खुद की इन-हाउस मैप सर्विस है.

भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा कि, “पिछले महीने Azure से बाहर निकलने के बाद, अब हम Google Maps से पूरी तरह से बाहर निकल चुके हैं। हम सालाना 100 करोड़ रुपये खर्च करते थे, लेकिन हमने इस महीने पूरी तरह से अपने इन-हाउस Ola Maps पर जाकर उसे 0 कर दिया है! अपना Ola ऐप चेक करें और ज़रूरत पड़ने पर अपडेट करें.”

भाविश अग्रवाल ने अपने एक पोस्ट में कहा है कि “जो लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि हमने ओला मैप्स में क्या बनाया है और हमने ओपन सोर्स कम्यूनिटी से क्या लाभ उठाया है, उनके लिए इस सप्ताहांत में एक डिटेल्ड तकनीकी ब्लॉग पब्लिश किया जाएगा. आशा है कि आप सभी इसे पढ़कर आनंद लेंगे!”

कंपनी ओला मैप्स में स्ट्रीट व्यू, न्यूरल रेडिएंस फील्ड्स (NERFs), इनडोर इमेज, 3D मैप्स और ड्रोन मैप्स जैसी सुविधाएं जोड़ने पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि सहयोगी फर्म क्रुट्रिम AI द्वारा प्रदान की जाने वाली क्लाउड सेवाओं में ओला मैप्स के लिए एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (API) भी होगा. API एक प्रकार का सॉफ़्टवेयर इंटरफ़ेस है जिसका उपयोग दो या दो से अधिक कंप्यूटर प्रोग्राम या कंपोनेंट्स एक दूसरे से कम्यूनिकेशन करने के लिए करते हैं.

बता दें कि, हाल ही में ओला ने अपने IT वर्कलोड को माइक्रोसॉफ्ट के एज़्योर से क्रुत्रिम (Krutrim) के क्लाउड पर शिफ्ट किया था. इसके बाद ही ओला ने यह बड़ा कदम उठाया है. अब कंपनी के कैब्स में इन-हाउस OLA Maps का इस्तेमाल किया जाएगा. क्रुत्रिम क्लाउड अपने AI कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर GPU सर्विस प्रदान करता है, जिससे इंटरप्राइजेज और डेवलपर्स अपने मॉडल को ट्रेनिंग देकर इसे और बेहतर बना सकते हैं. 22 मई को अग्रवाल ने पोस्ट किया कि ओला ने एक सप्ताह के भीतर अपना पूरा कार्यभार Azure से हटा लिया है.

CAPTCHA