Asli Awaz

पुलिस ने मारा छापा… सट्टेबाज ने घबराकर बिल्डिंग से लगाई छलांग, मौत

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में महादेव ऐप से सट्टा चलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने के लिए गई हुई थी. उसी दौरान एक युवक ने पुलिस को सामने देखा और छत से कूद गया था, जिसकी अब मौत हो गई है. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

दरअसल, पुलिस एक हफ्ते पहले कुछ युवकों के खिलाफ महादेव ऐप के जरिए सट्टा संचालन करने के मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहुंची. भिलाई के कुछ युवक ऑनलाइन महादेव ऐप का संचालन तेलंगाना के हैदराबाद से संचालित कर रहे थे. पुलिस की टीम मिली सूचना के आधार पर किराए के उस मकान पर पहुंची और छापेमारी में एक नाबालिग समेत 6 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया. पुलिस को सामने देख एक युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.

 

गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे

युवक को छत से छलांग लगाते देख पुलिस भी हैरत में पड़ गई. पुलिस के देखते ही देखते उसकी गिरफ्त में आने से पहले ही युवक ने छत से पुलिस की डर छलांग लगा दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था. हालत गंभीर होने के कारण युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, युवक भिलाई का रहने वाला है. उसका नाम सुजीत था. वह महादेव सट्टा ऐप को संचालित करता था.

 

CAPTCHA