Asli Awaz

दुर्ग के हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में काम के दौरान मजदूर की मौत, मुआवजे को लेकर फंसा पेंच

दुर्ग: रिहायशी इलाके से दूर दुर्ग में हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया है. रविवार को हथखोज के आयरन स्टील प्रोसेसिंग कंपनी में काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूरी की मौत के बाद कर्मचारियों ने काम बंद कर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया. नाराज कर्मचारियों का कहना था कि ”कंपनी में सेफ्टी के नाम पर कोई काम नहीं होता है. जिन कामों में जान को खतरा होता है वहां पर भी सेफ्टी के साधन नहीं हैं. सेफ्टी के साधन नहीं होने से मजदूरों की जान हमेशा खतरे में रहती है.”

फैक्ट्री में काम के दौरान मजदूर की मौत
पुलिस का कहना है कि रोज की तरह मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे. इसी दौरान एक मजदूर पर हैवी जाब जो लोहे का होता है वो गिर गया. हादसे में मजदूरी की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों की मांग है कि उनको पचास लाख का मुआवजा कंपनी की ओर से दिया जाए. म़तक मजदूर के साथियों का भी कहना है कि कंपनी में सेफ्टी के साथ खिलवाड़ किया जाता है.

कंपनी ने नौकरी और एफडी कराने का किया वादा

 कंपनी की ओर से कहा गया है कि वो परिवार के बच्चों की पढाई लिखाई और स्वास्थ्य का खर्चा उठाएगा. कंपनी ने ये भी कहा है कि म़त मजदूर की पत्नी को वो अपने यहां नौकरी भी देगा. दोनों बच्चों के नाम तीन तीन लाख रुपए के एफडी भी कराएगा. इधर परिजन 50 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.

CAPTCHA