Asli Awaz

शपथ लेने में विधायक रामनिवास रावत ने की गफलत, कैबिनेट की जगह ले ली राज्यमंत्री की शपथ

मध्य प्रदेश में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले विजयपुर विधायक को आज (सोमवार, 8 जुलाई) मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई. हालांकि विधायक रामनिवास रावत ने शपथ लेने में गफलत कर दी. उन्हें केबिनेट मंत्री पद की शपथ लेना थी, लेकिन वह राज्यमंत्री पद की शपथ ले बैठे. हालांकि दोबारा उन्हें कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

विधायक रामनिवास रावत ने सुबह 9.05 बजे राजभवन में पहली बार शपथ ली. इस दौरान उन्होंने राज्य के मंत्री की जगह राज्य मंत्री पद कहकर शपथ ली. नतीजतन दोबारा सुबह 9.20 बजे उन्होंने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश के कई मंत्री मौजूद रहे.

6 बार के हैं विधायक
बता दें श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से रामनिवास रावत 6 बार के विधायक हैं. वह चंबल क्षेत्र में ओबीसी वर्ग का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में मुरैना सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. जबकि दिग्विजय सिंह सरकार में वह कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी.

68 दिन बाद बने मंत्री
विधायक रामनिवास रावत से 68 दिन पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. अब उन्हें मोहन यादव सरकार में मंत्री बनाया गया है.

एमपी में अब 31 मंत्री
रामनिवास रावत के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार में 31 मंत्री हो गए हैं. मोहन यादव सरकार का दूसरी बार मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है. अब भी मंत्रिमंडल में 3 मंत्री पद खाली है. इससे पहले 25 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था, जिसमें 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी.

CAPTCHA