Asli Awaz

बलौदा बाजार हिंसा मामले में नया मोड़ ! कांग्रेस MLA देवेंद्र यादव को नोटिस जारी

 बलौदा बाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में 10 जून को दशहरा मैदान में सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान देवेंद्र यादव की मौजूदगी की बात सामने आई थी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद BJP और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में जुट गए थे. प्रदर्शन के बाद, प्रदर्शनकारियों ने बलौदा बाजार में हिंसा और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया, जिसमें शहर और संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में मौजूद गाड़ियों को आग लगा दी गई थी.

जानिए  क्या है पूरा मामला

साथ ही, SP और कलेक्टर कार्यालय में भी आगजनी की गई थी. कहा जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की तरफ से भड़काऊ भाषण दिए गए थे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भी लोग भाषण देते दिखाई दिए थे.

देवेंद्र यादव का कैसे आया नाम ?

आरोप है कि जब दशहरा मैदान में भड़काऊ भाषण दिए जा रहे थे, तब विधायक देवेंद्र यादव भी वहां मौजूद थे. अब कोतवाली पुलिस ने नोटिस जारी कर उन्हें 9 जुलाई को उपस्थित होने के लिए कहा है. अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है. हालांकि, ASP अभिषेक सिंह ने कहा कि पूछताछ के बाद ही आगे की बात साफ़ हो पाएगी.

CAPTCHA