Asli Awaz

सूरत: एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने विधवा महिला और उसके बेटे पर चढ़ाया टेंपो, हालत गंभीर

सूरत में एकतरफा प्यार में पागल आशिक संगीन अपराधों अंजाम देने से भी नहीं डर रहे, आए दिन दिल दहलाने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं. इस बीच सूरत में और एक घटना सामने आई. जिसमें विधवा के प्रेम में पागल युवक शादी का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज था. जिसके चलते युवक ने विधवा और उसके बच्चे का अपमान किया और बलात्कार करने की धमकी दी. इसके बाद युवक ने मां-बेटे को जान से मारने की कोशिश की.

सूरत के जहांगीरपुर इलाके में रहने वाले 20 साल के लड़के ने उन्हीं की सोसाइटी में रहने वाले राजेश नाम के शख्स के खिलाफ हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में कहा गया है कि राजेश फिलहाल अविवाहित है. छोटा हाथी चलाकर अपना गुजारा करता है. उनकी माता विधवा है जिस पर राजेश की नियत बिगड़ गई थी. राजेश ने विधवा महिला को शादी के लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन महिला ने शादी से साफ इनकार कर दिया. जिसके चलते राजेश ने विधवा महिला और उसके बच्चे का अपमान किया और महिला को दुष्कर्म की धमकी दी. हालांकि फिर भी महिला ने उसकी बात नहीं मानी.

इस दौरान पिछले रविवार सुबह पौने आठ बजे लड़का और उसकी मां सोसायटी के बाहर सड़क पर सामान लेने गए थे. तभी राजेश ने अपने टेम्पो से मां बेटे को टक्कर मार दी और दोनो मां बेटे सिर के बल गिर गए. राजेश ने दोबारा टेम्पो को रिवर्स लेकर विधवा को फिर से मारने की कोशिश की. जिसके चलते महिला के सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोट लगी. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस ने राजेश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई कर रही है.

CAPTCHA