Asli Awaz

‘किंगमेकर रहे, लेकिन फिर भी विशेष पैकेज नहीं मिला…’, बजट पर बोले पप्पू यादव

मोदी सरकार के बजट में इस बार बिहार केंद्र में दिखाई दिया. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लिए जो विशेष पैकेज की मांग कर रहे थे, सरकार ने बजट में उसका ऐलान नहीं किया. इसको लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार किंगमेकर रहे हैं, लेकिन फिर उन्हें विशेष पैकेज नहीं मिला.

पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अभी 4 करोड़ नौकरी की बात कर रहे हैं, लेकिन 10 साल में आपने कितनी नौकरी दी? नीतीश कुमार किंगमेकर रहे हैं लेकिन उन्हें विशेष पैकेज भी नहीं दिया. जितनी बंद पड़ी फैक्ट्रियां हैं उसपर कुछ दीजिए, एयरपोर्ट पर दीजिए. विशेष पैकेज, विशेष राज्य के लिए भीख मत मांगिए आप (JDU) मंत्रिमंडल से हट जाइए.”

इस बार के बजट में वित्त मंत्री ने बिहार में तीन एक्सप्रेस-वे तैयार करने की घोषणा की है. इनमें पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा एक्सप्रेस-वे शामिल हैं. इसके अलावा सरकार बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल का निर्माण करेगी. इस पर सरकार 26 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.

बजट में बिहार के लिए क्या-क्या है?

वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार भारत को ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार के गया का विष्णुपाद मंदिर और बोधगया का महाबोधि मंदिर की एक अलग पहचान है. काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर विष्णुपाद कॉरिडोर और महाबोधि कॉरिडोर को विकसित किया जाएगा. यही नहीं राजगीर जोकि हिंदुओं, जैनियों और बुद्धों का प्रसिद्ध तीर्थ है. इसे भी विश्वस्तरीय डेस्टिनेशन की तर्ज पर तैयार करेंगे और नालंदा को पर्यटन स्थल बनाने में सरकार मदद करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA