Charanjit Singh Channi Latest News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार को बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में पंजाब को कुछ नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी आपातकाल के आरोप लगाती है, लेकिन देश में तो अभी अघोषित आपातकाल लागू है, जब एक निर्वाचित सांसद पर एनएसए लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया गया है और वे अपने क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं कर पा रहे हैं. चन्नी का इशारा अमृतपाल सिंह की ओर था.
चरणजीत चन्नी ने कहा, ” मुझे लगता है कि ये सरकार 10 साल राज करके थक गई है. इनके पास कोई आइडिया नहीं है ना ईमानदारी बची है. महत्वपूर्ण चर्चा बजट पर हो रही है जब से चर्चा शुरू हुई है ना पीएम, ना गृह मंत्री और ना वित्त मंत्री मौजूद हैं. कहां हैं हमारे वित्त मंत्री, कहां हैं हमारे पीएम और होम मिनिस्टर?”
पंजाब को बजट में नहीं मिला कुछ- चन्नी
तंज भरे लहजे में चन्नी ने कहा, ”मैं नए कपड़े डालकर आया कि पंजाब को बहुत कुछ मिलेगा. हम सभी प्रेस क़न्फ्रेंस करेंगे कि क्या क्या मिला. लेकिन यहां आकर खोदा पहाड़ तो चूहा भी नहीं निकला. यह सरकार हर नागरिक को बराबर नहीं देख रही है. चश्मा राजनीति का लगाया हुआ है. अपनी सरकार बचाने की फिक्र है. कुर्सी को पकड़े हुए हैं और देश बचाने वाला नहीं बल्कि सरकार बचाने वाला बजट है. ”
अमृतपाल सिंह का नाम लिए बिना कही यह बात
आगे आपातकाल को लेकर चन्नी ने कहा, ”बीजेपी वाले हर रोज आपातकाल की बात करते हैं. आज देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है. एक मशहुूर नौजवान जो मशहूर सिंगर था उसको मार दिया गया. सिद्धू मूसेवाला के परिवार को इंसाफ नहीं मिला. यह भी आपातकाल है. आपातकाल यह भी है कि 20 लाख लोगों की ओर से पंजाब में जिले लोकसभा का सदस्य चुना गया, वह एनएसए के तहत जेल में हैं. वह अपने क्षेत्र के लोगों की बात नहीं रख पा रहे हैं. विपक्ष के लोगों पर केंद्रीय एजेंसियां छोड़ दी जाती हैं उनको अंदर रखा जाता है. हजारों किसानों को खालिस्तानी कहा जाता है, यह भी आपातकाल है.”