Asli Awaz

स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीत रचा इतिहास, पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला तीसरा मेडल

ओलंपिक में भारत के एक और शूटर ने तिरंगा लहरा दिया है. 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में शूटर स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीता है. स्वप्निल कुसाले की ये जीत ऐतिहासिक है क्योंकि ये इस इवेंट में ओलंपिक पदक जीतने वाले वो पहले भारतीय हैं. 29 साल के कोल्हापुर के इस निशानेबाज का ये पहला ओलंपिक है. पहले ही ओलंपिक में इस खिलाड़ी ने मेडल अपने नाम कर लिया. ये खिलाड़ी 12 सालों से ओलंपिक में क्वालिफाई करने की कोशिश कर रहा था और जब पेरिस में उन्हें मौका मिला तो उन्होंने इतिहास ही रच दिया.

स्वनिल ने रचा इतिहास

स्वपिनल कुसाले ने 451.4 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने वर्ल्ड नंबर 1 शूटर को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. स्वपनिल कुसाले भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले महज 7वें शूटर हैं. पेरिस ओलंपिक में अबतक तीन शूटर्स ने भारत को मेडल दिलाया है. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इंजिविजुअल और मिक्सड इवेंट में कांस्य पदक जीता, उनके साथ सरबजोत ने भी मेडल जीता था. अब 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में स्वपनिल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

स्वपनिल का स्वर्णिम करियर

स्वपनिल कुसाले ने ओलंपिक गोल्ड से पहले काहिरा में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 2021 में दिल्ली में हुए वर्ल्ड कप में वो गोल्ड जीते थे. 2022 एशियन गेम्स में वो गोल्ड मेडल जीते.पिछले साल एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसी साल जकार्ता में हुई एशियन राइफल-पिस्टल चैंपियनशिप में वो गोल्ड जीते. 2017 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में इस खिलाड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.

ओलंपिक में मेडल जीतने वाले शूटर्स

  • भारत को शूटिंग में सबसे पहला मेडल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एथेंस ओलंपिक 2004 में जिताया था. उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.
  • 2008 बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड जिताया.
  • लंदन ओलंपिक 2012 में विजय कुमार ने सिल्वर और गगन नारंग ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
  • पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने 2 , सरबजोत सिंह ने मनु भाकर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. अब स्वप्निल का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA