Asli Awaz

आपके घर के किराये भाजपा सरकार वसूलेगी टैक्स

भाजपा सरकार सूट बूट की सरकार और टैक्स की सरकार है। मतलब अमीरों को मालामाल करना और गरीबों के पसीने की कमाई लूटना भाजपा सरकार का सुशासन मॉडल है।
इस बजट में भी भाजपा का एक ही टारगेट था : जो भी जितना कमाता है उस से उतना ही लूट लो..

 

अगर आप ख़ुद की प्रॉपर्टी किराए पर दे कर कमाते हैं तो भाजपा ने अब आपको लूटने का इंतिज़ाम कर दिया है..
अब तक अगर आप को किराए से आमदनी होती थी तो उसे “बिज़नेस इनकम” माना जाता था..
बिज़नेस इनकम के तहत म्युनिसिपल टैक्स, मेंटेनेंस, केयरटेकर की सैलरी, डेप्रिसिएशन, ब्याज वग़ैरह की छूट मिलती थी..
इन रियायतों की वजह से टैक्स बहुत कम देना पड़ता था..ज़ाहिर है मिडल क्लास को कुछ बचत।हो जाती थी। अब मोदी जी ने क़ानून बदल दिया है। किराए की आमदनी को “इनकम फ्रॉम हाउस प्रॉपर्टी” बना दिया।
इसका सीधा सा मतलब है कि किराए की आमदनी पर मिलने वाली ज़्यादातर टैक्स छूट ख़त्म कर दी गई ।और अब ये “नॉर्मल इनकम” बना दी गई है।
यानि टैक्स भरो, टैक्स नहीं देना चाहते तो रास्ते पर भीख मांगो, ज्यादा भीख मिलेगी तो भीख पर भी टैक्स लगा देगी ये सरकार
नरेंद्र मोदी जी चुनाव के पहले कहते थे कि कांग्रेस “विरासत टैक्स” लगा देगी..”कैपिटल गेन टैक्स” के ज़रिए मोदी ने विरासत टैक्स लगा दिया..
मोदी जी कहते थे कि अगर आप के पास 2 कमरे हैं तो कांग्रेस 1 कमरा छीन लेगी..अब भाजपा ने 2 कमरे किराए पर लगा रखे हैं तो 1 कमरे का किराया सरकार को जाएगा..
मोदी के इस बजट ने भारत के मिडल क्लास को ऐसा लूटा है जो कोई सोच भी नहीं सकता था..घर, किराया, सैलरी, गोल्ड यहां तक कि आप का सुख चैन भी लूट लिया गया है..


मिनिमम बैलेंस न होने पर गरीबों से 8500 करोड़ रूपये बैंक ने वसूला और अमीरों का मोदी जी के मित्रों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ़ कर दिया
यही तो है भाजपा के सुशासन का मॉडल
पढ़ाई, लिखाई, दवाई सब पर भाजपा टैक्स टेररिज्म चला रही है। अमीरों के लाखों करोड़ो के कर्ज माफ़ किए जा रहें है और इन पैसों की भरपाई आम जनता से मिडिल क्लास से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA