ओलंपिक गेम्स में भारत की विनेश फोगाट का न सिर्फ सपना टूटा है, बल्कि बड़ा मेडल भी छूटा है. बुधवार (सात अगस्त, 2024) को वह ओवरवेट होने के चलते फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दी गईं. जैसे ही यह खबर सामने आई तो न सिर्फ विनेश फोगाट के फैंस और खेल प्रेमी बल्कि देश की नामचीन हस्तियों के भी दिल टूट गए. उन्हें इस दौरान मानो झटका सा लगा हो. हालांकि, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया और कहा कि वह चैंपियंस की चैंपियन हैं.