Asli Awaz

भूपेन्द्र हुड्डा की हरियाणा सरकार से मांग, कहा- विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल विजेता वाला सम्मान मिले, मेरे पास बहुमत होता तो राज्यसभा भेजता

चंडीगढ़/दिल्ली: महिला पहलवान विनेश फोगाट के मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी की घोषणा के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह का हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है. नायाब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हरियाणा सरकार के फैसले की घोषणा करते हुए लिखा था कि विनेश फोगाट को वे सभी सुविधाएं मिलेगी जो ओलम्पिक में रजत पदक प्राप्त विजेता खिलाड़ी को मिलता है.

..तो राज्यसभा भेज देता: दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ” हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट खाली है अगर हमारे पास बहुमत होता तो हम विनेश फोगाट को राज्यसभा भेज देते, ताकि देश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता”.

हुड्डा की हरियाणा सरकार से मांग: भूपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल विजेता नहीं बल्कि गोल्ड मेडल विजेता वाली सुविधाएं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि “विनेश फोगाट की कोई गलती नहीं थी और वह गोल्ड जीतने वाली पहलवान है. उसके साथ ज्यादती हुई है. वह पक्का गोल्ड मेडल जीतने वाली थी उसमें उतना हौसला था. उसका हौसला बढ़ाने के लिए गोल्ड मेडल विजेता वाली सुविधा मिलनी चाहिए”.

मनु भाकर से भी मिले हुड्डा: पेरिस ओलम्पिक में निशानेबाजी प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक जीतने वाली मुन भाकर ने अपने पूरे परिवार के साथ भूपेन्द्र हुड्डा से मुलाकात की. मुलाकात के बाद हुड्डा ने कहा कि यह ऐसी पहली खिलाड़ी है जो आजादी के बाद पहली बार दो मेडल लेकर आयी. इनका भविष्य उज्जवल है. वो जब यहां से जा रही थी तो ये कह कर गयी थीं कि दादा जी मैं अवश्य मेडल लेकर आउंगी. विश्वास से भरी हुई हैं”.

आलू पराठा खाने खाएंगी मनु: भूपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि “कल मनु भाकर पेरिस जाएंगी और फिर तेरह अगस्त को वापस लौटेंगी. लौटने के बाद फिर मुलाकात होगी. लौटने के बाद वे आलू पराठा का नाश्ता करेंगी. मनु को आलू पराठा पसंद है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA