Asli Awaz

बालाघाट: पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला- ‘धमकी ना दें, महाकाल का भक्त हूं, मैं या तो महाकाल के आगे झुकता हूं या जनता जनार्दन के सामने’

बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब तक जो विकास के कार्य किए हैं वो तो फुलझड़ी है. अभी तो विकास के रॉकेट को और भी ऊंचाई पर लेकर जाना है. PM मोदी ने कहा कि अभी तो ये ट्रेलर है. अभी भारत को नए मुकाम पर ले जाना है. उन्होंने कहा कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है.

PM मोदी ने खुद को भगवान महाकाल का भक्त बताया. उन्होंने कहा कि मोदी या तो महाकाल के सामने झुकता है या फिर जनता जनार्दन के सामने.

प्रधानमंत्री मोदी ने बालाघाट में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर कहा- ‘इतनी बड़ी तादाद में माताओं-बहनों का प्यार साफ दिखा रहा है कि 4 जून को मध्यप्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं विधानसभा चुनाव में ही आपने कांग्रेस को पूरी तरह साफ कर दिया है.

PM मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग भाजपा से नहीं लड़ रहे, वो तो आपस में एक-दूसरे से लड़ रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- सबका साथ सबके विकास के मंत्र पर BJP सरकार काम कर रही है. देश के हर शहर को, हर गांव को प्राथमिकता दे रही है. सिवनी-नागपुर के बीच फोरलेन हाईवे हो, गोंदिया-बालाघाट-सिवनी हाईवे हो, नर्मदा प्रगति पथ हो, विंध्य प्रगति पथ हो, आधुनिक वंदेभारत ट्रेन हो, MP के 80 रेलवे स्टेशनों का विकास हो, BJP सरकार MP का कायाकल्प कर रही है.

PM ने कहा- बालाघाट से गोंदिया वाली जिस ब्रॉडगेज रेलवे लाइन की नींव करीब 30 साल पहले रखी गई थी, उसे भी मोदी ने आकर पूरा किया. बालाघाट की वारासिवनी हैंडलूम साड़ियों को जीआई टैग मिले, बनारसी साड़ियों की तरह उनकी भी धूम मचे, BJP सरकार इसके लिए भी काम कर रही है. यही विकसित मध्यप्रदेश से विकसित भारत की मोदी की गारंटी है.

CAPTCHA