जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. केंद्र शासित प्रदेश में तीन चरण में मतदान होगा. तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दल एक्शन मोड में आ गए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस आलाकमान ने बड़ा फैसला लिया है.
कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में पार्टी की कमान तारिक हमीद कर्रा को सौंपी है. उन्हें पार्टी अध्यक्ष बनाया है. इसके साथ ही रमन भल्ला और ताराचंद को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.
इसको लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके भी जानकारी दी है. इसमें कहा है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से जम्मू और कश्मीर पीसीसी के अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. तारिक हमीद कर्रा को पीसीसी अध्यक्ष, ताराचंद और रमन भल्ला को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
तारिक हमीद कर्रा ने वकार रसूल वानी की जगह ली है. अब तक वो कांग्रेस कार्यसमिति में स्थाई आमंत्रित सदस्य थे. अब उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. वकार रसूल वानी को कार्य समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.
जम्मू-कश्मीर में एक दशक के बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर 2014 में 5 चरणों में हुआ था. इस बार तीन चरण में वोटिंग होगी. इसके बाद 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.