Asli Awaz

विधानसभा चुनाव: मुंबई में राहुल गांधी के प्रचार-अभियान को पुलिस ने नहीं दी अनुमति

मुंबई: विपक्ष के नेता राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को मुंबई से विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करेंगे. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने सभा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.हालांकि इस बारे में जानकारी के लिए परिवहन विभाग के संयुक्त पुलिस आयुक्त अनिल कुंभारे से संपर्क नहीं किया जा सका. बता दें कि शुक्रवार को माटुंगा के षणमुखानंद सभागृह में महाविकास अघाड़ी के घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई.

इस बैठक के माध्यम से महाविकास अघाड़ी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का बिगुल फूंक दिया है. इसी पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने भी मुंबई में एक बैठक आयोजित की गई. सूत्रों ने बताया कि यातायात पुलिस ने सायन में यातायात ओवरपास (ROB) के कारण राहुल गांधी की सभा पर आपत्ति जताई है, जिसे हाल ही में यातायात के लिए बंद कर दिया गया था. यातायात पुलिस ने इस संबंध में एमएमआरडीए के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही कांग्रेस की सभा के कार्यालयीन दिनों में होने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने भारी ट्रैफिक जाम की भी आशंका जताई है.

गौरतलब है कि सायन में रोड ओवरहेड ब्रिज (ROB) को बंद कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इसके बाद से बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में यातायात पर दबाव बना हुआ है. वहीं राजीव गांधी की जयंती पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की विशेष उपस्थिति पर होने वाली सभा में करीब 20 हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है. इसी सभा के साथ कांग्रेस विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करेगी, लेकिन इससे पहले ही ट्रैफिक पुलिस ने सभा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

खास बात यह भी है कि 1 अगस्त से सायन आरओबी बंद होने के बाद मध्य मुंबई समेत बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के इलाके में ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या पैदा हो गई है. सायन आरओबी बंद होने के बाद पटाखा मैदान में होने वाली यह पहली बड़ी सभा होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA