Asli Awaz

विधानसभा चुनाव: टिकट बंटवारे पर सख्त हुए राहुल गांधी, कहा- केवल नेताओं के कहने पर टिकट नहीं देना है

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सोमवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई. टिकट बंटवारे को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में राहुल गांधी ने बड़ा दिशा निर्देश दिया है.

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा है कि कोई कितना भी बड़ा नेता हो सिर्फ उनकी संस्तुति के आधार पर टिकट नहीं देना है. बल्कि मजबूत पार्टी कार्यकर्ता को टिकट देना है भले ही उसका नाम कोई बड़ा नेता न ले. बाहर से आए नेता को सिर्फ इस आधार पर टिकट नहीं देना है की वो जीत सकता है और उसके पास संसाधन हैं. पार्टी के नेता की अगर जीतने की संभावना है तो प्राथमिकता उसको ही देनी है.

दागदार नेताओं टिकट नहीं देगी पार्टी

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी साफ कर दिया है कि नेता बड़ा है और जीत सकता है, लेकिन अगर उसके ऊपर भ्रष्टाचार, गंभीर मुकदमे, महिला-दलित के खिलाफ गंभीर अपराध का मामला दर्ज है तो उसको टिकट नहीं मिलना चाहिए. पार्टी भी सर्वे करवा रही है इसलिए आपकी छानबीन से आए नाम और सर्वे के नाम का मिलान भी हम करेंगे.

इसके साथ-साथ बैठक में जम्मू कश्मीर को लेकर इंडिया गठबन्धन के विकल्प को खुला रखने का भी फैसला हुआ है. बैठक के बाद कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि टिकट बंटवारे के लिए हमने गाइडलाइन तय कर दी है. जम्मू कश्मीर में समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन को लेकर हम ओपन हैं.

लोकसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस का जोश हाई

लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी का जोश काफी हाई है. चुनाव में पार्टी ने कई राज्यों में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. इनमें हरियाणा भी शामिल है. हरियाणा में पार्टी ने लोकसभा की 10 से पांच सीट जीतने में सफल रही है जबकि पांच सीट बीजेपी के खाते में गई है. इसलिए हरियाणा में पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरना चाहती है और टिकट बंटवारे को लेकर किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA