Asli Awaz

राहुल गांधी पहुंचे जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर के लाल चौक पर खाई आइसक्रीम

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. केंद्र शासित प्रदेश का सियासी पारा भी हर दिन बढ़ता जा रहा है. इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को श्रीनगर पहुंचे. वो शहर के एक आइसक्रीम पार्लर पहुंचे. यहां आइसक्रीम खाने के साथ ही एक मशहूर रेस्टोरेंट में खाना खाया.

राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ शहर के गुपकर इलाके में स्थित ललित होटल से निकले. इसके बाद वो होटल अहदूस में खाना खाने पहुंचे. यह शहर के बेहतरीन रेस्टोरेंट में से एक है. यह कश्मीरी वाजवान के लिए फेमस है. राहुल गांधी के श्रीनगर दौरे को देखते हुए होटल के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

10 जिलों के नेताओं के साथ करेंगे बैठक

राहुल गांधी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं. उनके यहां पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे इस दौरे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन की संभावना भी तलाश सकते हैं. कांग्रेस के दोनों नेता गुरुवार को घाटी के 10 जिलों के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. ये बैठकें सुबह 10 बजे शुरू होंगी. इसके बाद मीडिया से बातचीत कर सकते हैं.

गुरुवार दोपहर जम्मू पहुंचेंगे दोनों नेता

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा का कहना है कि दोनों नेताओं (राहुल और खरगे) की यात्रा की योजना चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से काफी पहले ही बना ली गई थी. इस दौरे का गठबंधन से कोई संबंध नहीं है. राहुल और खरगे गुरुवार दोपहर जम्मू के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. खरगे और राहुल जमीनी स्तर पर चुनावी तैयारी के बारे में कार्यकर्ताओं से जानकारी लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA