Asli Awaz

महाकाल के गर्भगृह में पूजा पर रोक, फिर भी अंदर घुसे BJP नेता, कांग्रेस ने पूछा- किसने दी परमिशन?

उज्जैन जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा, जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला के साथ ही अन्य दो लोग महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद महाकाल मंदिर के दर्शन व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस विधायक महेश परमार ने मंदिर में दर्शन-व्यवस्था को लेकर कई आरोप लगाए और कहा कि ये सुविधाएं सिर्फ बीजेपी वालों को मिल रही हैं.

9 अगस्त 2024 को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा श्रावण के अंतिम सोमवार पर सवारी में शामिल होने और बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन भी किए थे. वीडी शर्मा महाकाल के दर्शन कर भोपाल रवाना हो गए थे, लेकिन आज इस मामले में इसलिए बवाल मच रहा, क्योंकि बाबा महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर दर्शन करने का एक वीडियो वायरल हो रहा.

गर्भगृह में पूजा करते दिखे BJP नेता

वायरल वीडियो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उज्जैन जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, देवास जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल और बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस मंदिर प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगा रही है.

गर्भगृह में श्रद्धालुओं के जाने पर रोक

कांग्रेस आरोप लगा रही है कि आखिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही इन चार लोगों को गर्भगृह में जाने की परमिशन किसके द्वारा दी गई? ऐसा इसलिए पूछा जा रहा, क्योंकि मंदिर में आम श्रद्धालुओं के गर्भगृह में जाने पर 4 जुलाई 2023 से रोक लगी हुई है. श्रद्धालु गर्भगृह में दर्शन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इस तरह के वीडियो वायरल होने से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं.

कांग्रेस MLA ने मंदिर व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने इस वीडियो को लेकर मंदिर की दर्शन व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. महेश परमार ने बताया कि मंदिर में आम श्रद्धालु 100 मीटर दूर बैरिकेड से बाबा महाकाल के दर्शन कर रहे हैं, जबकि बीजेपी के नेताओं को गर्भगृह में आसानी से प्रवेश दिया जा रहा है, जो कि श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के द्वारा दर्शन व्यवस्था में एक प्रकार का भेदभाव है. विधायक ने बताया कि चार दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बाबा महाकाल के दर्शन करने आए थे.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा चांदी द्वार से महाकाल के दर्शन करवाए गए, जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश और देवास जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने गर्भगृह में पहुंचकर महाकाल के दर्शन-पूजन किए. महेश परमार का कहना है कि महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ हों या ADM अनुकूल जैन हों, कोई भी यह बताने को तैयार नहीं है कि आखिर किसकी अनुमति से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व अन्य तीन लोगों को गर्भगृह से दर्शन करवाए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA