Asli Awaz

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, इस साल भी दिवाली पर पटाखे बैन, ऑनलाइन बिक्री पर भी रोक

दिल्ली वालों के लिए इस बार भी दिवाली पर पटाखे बैन रहेंगे. दिल्ली सरकार ने यह फैसला हर बार की तरह इस बार भी सर्दियों में होने वाले प्रदूषण के मद्देनजर लिया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में सर्दियों के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए केजरीवाल सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

इसके साथ ही गोपाल राय ने यह भी बताया कि इस बार पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी बैन रहेगा. पटाखों के उत्पादन ,भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर यह बैन अगले साल जनवरी तक लागू रहेगा. इस प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, DPCC और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी. गोपाल राय ने यह भी बताया कि सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 21 फोकस पॉइन्ट्स पर विंटर एक्शन प्लान बना रही है.

विंटर एक्शन प्लान तैयार

इससे पहले गुरुवार को गोपाल राय ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने बताया था कि दिल्ली सचिवालय में विंटर एक्शन प्लान को लेकर सभी संबंधित विभागों के साथ मीटिंग हुई. सर्दियों में होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 21 सूत्रीय बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान बनाया जाएगा. उन्होंने सभी विभागों के साथ मीटिंग की थी.

हर साल की परेशानी

दिल्ली में हर साल सर्दियों के आते ही सब कुछ धुंधला होने लगता है, जिसमें आधा कोहरा और आधा प्रदूषण लोगों का जीना मुहाल कर देता है. दिल्ली वालों को हर साल इस परेशानी से जूझना पड़ता है. हालांकि सरकार इससे निपटने के लिए अलग-अलग तरह के इंतजाम हर साल करती है. इसी के चलते हर बार की तरह इस बार भी पटाखों पर बैन लगा दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA