लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका पहुंचे हैं. वहां वह पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं, जिस पर बीजेपी नेता भी उन पर पलटवार कर रहे हैं. अब राहुल गांधी का एक और बयान सामने आया है. अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने एक शख्स से उसका नाम पूछा और कहा कि भारत में इस बात को लेकर लड़ाई है कि एक सिख को पगड़ी और कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी, क्या एक सिख गुरुद्वारे जा सकता है.
राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि लड़ाई किस बात को लेकर है. लड़ाई राजनीति को लेकर नहीं है. इस तरह की लड़ाई सिर्फ सिखों के लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है. मैं देख रहा हूं कि यहां तमिलनाडू, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र-प्रदेश और केरल कई जगहों के लोगों की भीड़ है. मैं केरल से सांसद हूं. केरल और पंजाब एक सिंपल शब्द है लेकिन आपका इतिहास, आपकी भाषा और आपकी परंपरा इन शब्दों में हैं. राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने पलटवार करते हुए उन पर केस करने की बात कही और कहा कि वो उन्हें कोर्ट में घसीटेंगे.
हिंदूस्तान में कहें यह बात
आरपी सिंह ने कहा, ‘दिल्ली में 3000 सिखों का नरसंहार किया गया, उनकी पगड़ियां उतार दी गईं, उनके बाल काट दिए गए और दाढ़ी काट दी गई. उनके गले में टायर डालकर, उनके ऊपर पेट्रोल और डीजल डालकर उन्हें जलाया गया. वह इस बात को नहीं बताते कि यह उनके सत्ता में रहते हुए हुआ. यह नहीं कहते कि यह तब हुआ जब वह सरकार में थे. आज अगर कोई स्कीम जारी की जाती है तो वह सबको एक जैसी जाती है. अगर किसान सम्मान निधि मिल रही है तो सबको एक जैसी मिल रही है. अगर लोगों को छत-मकान मिल रहे हैं तो एक जैसे मिल रहे हैं. पीएम मोदी के रहते किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ है. मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वह सिखों के बारे में जो कह रहे हैं, उसे हिंदुस्तान में कहें. मैं उनके खिलाफ केस दर्ज करूंगा. मैं उन्हें कोर्ट में घसीटूंगा.’
बैंक अकाउंट्स कर दिए थे सील
इससे पहले उन्होंने भारतीय प्रवासियों से बातचीत के दौरान यह भी कहा था कि चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी के सभी बैंक अकाउंट्स को तीन महीने पहले सील कर दिया गया था. उनके पास चुनाव प्रचार और अभियान के लिए कोई पैसा नहीं था. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में कई चुनाव लड़े हैं लेकिन बैंक अकाउंट्स का सील होना पहली बार देखा और यह नई चीज थी. मैंने कहा देखी जाएगी. देखते हैं क्या होता है और हमने चुनाव लड़ा.
पीएम मोदी पर हमला
इसके साथ ही राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी बात की और निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कई सालों में यह डर लोगों के दिलों में बैठाया, जिसे लोकसभा चुनाव के नतीजों ने एक सेकंड में ही खत्म कर दिया. आप इसे सीधे संसद में देख सकते हैं और मैं आपको बता सकता हूं कि पीएम मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा नाता. वह सब चला गया. यह अब इतिहास है. उन्हें, सरकार और भारत में उनकी सरकार के बड़े मंत्रियों को भी इसका एहसास है.