Asli Awaz

राहुल गांधी को आतंकवादी कहने पर कांग्रेस नेता का रवनीत बिट्टू को जवाब

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को नंबर वन आतंकवादी कहने वाले बयान पर अब कांग्रेस का गुस्सा सामने आ रहा है. कांग्रेस पंजाब के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने रवनीत सिंह को याद दिलाया कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने उन्हें क्या कुछ दिया है.

रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस का ही हिस्सा थे, लेकिन फिर वो कांग्रेस का साथ छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. रवनीत सिंह को वहीं समय याद दिलाते हुए अमरिंदर सिंह राजा ने कहा, आज वो कह रहा है राहुल गांधी तो आतंकवादी है, शर्म आनी चाहिए उस व्यक्ति को जिसको तीन बार सांसद बनाया.

“राहुल गांधी ने इसको तीन बार सांसद बनाया”

अमरिंदर सिंह राजा ने कहा, बिट्टू एक बच्चा था, इसको कुछ नहीं आता था, इसके बावजूद राहुल गांधी ने इसको तीन बार सांसद बनाया है और आज वो राहुल गांधी को ही आतंकवादी कहता है. उन्होंने आगे रवनीत सिंह बिट्टू को जवाब देते हुए कहा, राहलु गांधी आपके कहने से आतंकवादी नहीं बनेंगे, लेकिन आपकी मानसिकता, आपकी बुद्धि, आपके ज्ञान के बारे में देश के लोगों को मालूम हो रहा है कि कितना एहसान फरामोश आदमी है.

 

“राहुल गांधी के पिता ने शहादत दी”

अमरिंदर सिंह राजा ने कहा, अपने आकाओं को खुश करने के लिए कुछ भी कह रहा है, यह जनता भी जानती हैं, राहुल गांधी के पिता ने शहादत दी है, आप उसको आतंकवादी कहते हो जिस व्यक्ति ने अपने पिता के कातिलों को भी माफ कर दिया है. उन्होंने आगे कहा, आपको बहुत-बहुत बधाई अगर आपको लगता है कि राहुल गांधी को आतंकवादी बोल कर आपका बीजेपी में कद बढ़ हो रहा है तो कुछ भी बोलिए हमें कुछ भी एतराज नहीं है, लेकिन ऐसी राजनीति अच्छी नहीं है, लोग इसको गद्दारी ही कहते हैं. अमरिंदर सिंह ने कहा, उनके आकाओं को कहना चाहता हूं, अपने इस मंत्री को समझाने का काम करें.

रवनीत सिंह ने क्या बयान दिया था?

रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए रविवार को बयान दिया था कि, राहुल गांधी खुद देश के नंबर वन आतंकवादी है, साथ ही उन्होंने कहा, राहुल गांधी को अपने देश के साथ ज्यादा प्यार नहीं है, एक तो पहले वो हिंदुस्तानी नहीं है, ज्यादा समय उन्होंने देश के बाहर बिताया, बाहर जाकर हर चीज उलटा-पुलटा बोलना, सुरक्षा एजेंसियों को राहुल गांधी का नाम लिखना चाहिए.

राशिद अल्वी ने किया बिट्टू पर हमला

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने रवनीत सिंह बिट्टू पर हमला करते हुए कहा, देखिए इस तरीके का बयान केंद्रीय मंत्री को नहीं देना चाहिए, उनको राहुल गांधी से और कांग्रेस से माफी मांगनी चाहिए. वो कांग्रेस में थे, सांसद भी रहे तब उन्हें इस बात का एहसास नहीं था जो वो आज कह रहे हैं, तब उन्हें मालूम नहीं था.

उन्होंने आगे कहा, मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं कि पार्टी में ऐसे जितने लोग हैं जिनका रवैया बीजेपी की तरफ हैं उन्हें पार्टी से बाहर निकाल कर खड़ा किया जाना चाहिए. राशिद अल्वी ने हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए कहा, हम देख रहे हैं असम के सीएम कांग्रेस में बड़े-बड़े पदों पर रहते हैं और फिर बीजेपी में जाते हैं तो गांधी परिवार के खिलाफ बोलता है. आरएसएस को खुश करने की कोशिश करते हैं, यहीं काम यह कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA