Asli Awaz

सूरत: अब मोबाइल रिचार्ज की तरह रिचार्ज करने पर मिलेगी बिजली, दक्षिण गुजरात विज कंपनी ने लगाए प्री-पेड बिजली मीटर

केंद्र सरकार द्वारा देशभर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की घोषित परियोजना के तहत साउथ गुजरात पावर कंपनी ने सूरत शहर में 40 लाख स्मार्ट प्री-पेड बिजली मीटर लगाना शुरू कर दिया है. दक्षिण गुजरात विज कंपनी द्वारा सूरत के पीपलोद स्थित पालिका के सुमन सेल अपार्टमेंट के लगभग 825 फ्लैटों में स्मार्ट प्री-पेड बिजली मीटर लगाए गए हैं.

प्री-पेड बिजली मीटर लगाने का यह ऑपरेशन दो चरणों में शुरू किया गया

सिर्फ एक एप्लीकेशन की मदद से बिजली उपभोक्ता को साउथ इलेक्ट्रिसिटी से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएं मोबाइल से आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी. जिसमें बिजली की खपत से लेकर बिजली बिल तक की सुविधाएं भी मोबाइल में उपलब्ध होंगी. साउथ गुजरात पावर कंपनी की ओर से स्मार्ट प्री-पेड बिजली मीटर लगाने का यह ऑपरेशन दो चरणों में शुरू किया गया है.

केंद्र सरकार की ओर से हर सुविधा को उन्नत तकनीक से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिसमें अब बिजली मीटर को भी स्मार्ट बिजली मीटर बना दिया गया है. दक्षिण गुजरात पावर कंपनी की टीम दो अलग-अलग चरणों में 40 लाख स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के लिए मैदान में है.

सूरत के पिपलोद क्षेत्र में नगर पालिका संचालित सुमन सेल अपार्टमेंट के 825 फ्लैटों में स्मार्ट प्री-पेड बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं. इस बिजली मीटर के लगने के बाद बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा. ग्राहकों को बिजली संबंधी समस्या या बिजली बिल की जानकारी के लिए कार्यालय तक पहुंचने की जरूरत नहीं है. ग्राहक ने कितनी बिजली खपत की है और उसका वर्तमान बिल कितना है, इसकी सारी जानकारी साउथ गुजरात पावर कंपनी के एप्लिकेशन से केवल मोबाइल के भीतर ही उपलब्ध होगी.

CAPTCHA