बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के पिता का सोमवार को निधन हो गया है, सुबह 6 बजे उनके पिता ने अंतिम सांस ली. वो काफी सालों से बीमार थे और हाल ही में उनकी हालत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. पप्पू यादव ने खुद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर पिता के निधन की जानकारी दी और दुख जताया, लिखा- पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं!
पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव 83 साल के थे. वो पिछले दो वर्षों से बीमार थे. बीमारी की वजह से दो साल से उनका चलना-फिरना भी बंद था, लेकिन पिछले दिनों उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके चलते उन्हें 8 सितंबर को पटना एम्स में भर्ती किया गया था.
“पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं”
पप्पू यादव ने 9 सितंबर को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि उनके पिता की तबीयत खराब है और वो पटना एम्स में भर्ती है. पप्पू यादव ने पोस्ट कर लखा था, मेरे पिताजी पटना एम्स में इलाजरत हैं, कल ही उन्हें पूर्णिया से पटना एम्स लाए हैं, जनसेवा के तमाम, दायित्वों को अपने सहयोगियों को सौंप पिताजी की सेवा के लिए पटना में हूं.
पिता के निधन पर पप्पू यादव ने दुख जताते हुए लिखा, मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं!
पिता की सेवा में जुटे हुए थे
पप्पू यादव ने बताया था कि उनके पिता, पिछले 2 साल से बीमार थे और उन्हें पटना से पहले पूर्णिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पप्पू यादव पिता की हालत बिगड़ने के बाद से ही उनकी सेवा में लगे हुए थे. उन्होंने अपने पिता के साथ अस्पताल की एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वो डॉक्टर से बात करते दिखाई दे रहे थे. साथ ही उन्होंने कहा था कि वो जनसेवा और राजनीतिक काम को अपने सहयोगियों को कुछ दिनों के लिए सौंप रहे हैं और खुद पिता की सेवा में जुटे हुए हैं.