राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचन्द बैरवा के बेटे की वायरल रील पर सियासी बवाल मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि उनकी कुर्सी जा सकती है. बीजेपी आलाकमान ने उन्हें दिल्ली तलब किया है. बैरवा देर रात जयपुर से दिल्ली रवाना हुए थे. वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित से मिलेंगे. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान प्रेमचन्द बैरवा से इस्तीफा ले सकता है.
बेटे की रील मामले को लेकर सरकार की हुई किरकिरी से आलाकमान नाराज है. दरअसल, प्रेमचंद बैरवा और सांगानेर विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटे कार्तिकेय भारद्वाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे आशु जीप दौड़ाते नजर आ रहा है.
जीप के आगे-पीछे राजस्थान पुलिस एस्कॉर्ट करते हुए नजर आ रही है. जीप में उनके साथ तीन और लड़के हैं. एक आशु के साथ आगे बैठे हैं जबकि दो लड़के पीछे बैठे हुए हैं. इनमें ने एक कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटे कार्तिकेय भी हैं. वायरल हो रही रील वीडियो में उनका बेटा अपने कुछ दोस्तों के साथ एक खुली जीप में मौज-मस्ती करता दिख रहा है.
पहले किया बचाव फिर मांगी माफी
मामले को बढ़ता देख बैरवा ने इस पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि अभी वो बच्चा है. अभी तो 18 साल का भी नहीं हुआ है. वीडियो में दिख रहे बच्चे उसके दोस्त हैं. पुलिस की गाड़ी बच्चे का एस्कॉर्ट नहीं कर रही थी बल्कि उसकी गाड़ी के पीछे चल रही थी. मैं मेरे बच्चे को कोई दोष नहीं देता हूं क्योंकि वे बच्चे स्कूल के दोस्तों के साथ थे और उसमें उस तरह की कोई बात नहीं है. इस बयान के 24 घंटे बाद बैरवा ने एक और बयान दिया, जिसमें उनका रवैया बदला हुआ था. उन्होंने इस मामले पर मांफी मांगी.