हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब अपने आखिरी दौर में गुजर रहा है. सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस बीच बीजेपी के एक उम्मीदवार को के बिगड़े बोल ने कांग्रेस को हमलावर होने की बड़ी वजह दे दी है. बीजेपी उम्मीदवार लीलाराम के कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला को औकात में रहने वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है.
हरियाणा के कैथल विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लीलाराम एक चुनावी सभा को संबोधित करते अपने विवादित बोल को लेकर सुर्खियों में आ गए है. उन्हें एक सभा में मंच से बोलते सुना गया कि, ‘ सुरजेवाला जी… औकात में रहकर अगर चुनाव लड़ता है तो हम प्यार से चुनाव लड़ेंगे… अगर कोई गुंडागर्दी दिखाना चाहेगा न तो हमारे से बड़ा कोई गुंडा भी नहीं है.’ वहीं, इसपर कांग्रेस नेता ने राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तक को घेर लिया है.
कामचलाऊ मुख्यमंत्री नायब सैनी… बोले सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी उम्मीदवार लीलाराम के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कामचलाऊ मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में बीजेपी का असली चेहरा बेनकाब हुआ है. कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने अपने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यह हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि, ‘ये लड़ाई बीजेपी की गुंडागर्दी और कांग्रेस की मोहब्बत के बीच की है.
उन्होंने लिखा कि चुनाव आयोग आंखे कब खोलगा?, जीतेगी शराफत, जीतेगी मोहब्बत, हारेगी बदमाशी, हारेगी गुंडई… वहीं, इस सिलसिले में कैथल सीट से कांग्रेस के विधायक उम्मीदवार और रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. हालांकि, कांग्रेस नेता द्वारा जारी वीडियों एक छोटा क्लिप है. बीजेपी उम्मीदवार सुरजेवाला पर और भी बातें करते नजर आए हैं.
बीजेपी विधायक ने क्या कहा था?
कैथल सीट से बीजेपी उम्मीदवार लीलाराम ने बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली में सोमवार को कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला पर बड़ा आरोप लगाया. इस सभा में प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे. लीलाराम ने कहा कि कांग्रेस नेता के कार्यकर्ता बदतमीजी पर उतर आए हैं. वो उनके द्वारा लगाए गए होर्डिंग को रात को उतरवा देते हैं. बीजेपी के पोस्ट को फाड़ देते हैं. उन्होंने कहा कि सुरजेवाला किसी गलतफहमी में न रहे. हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं. इसी क्रम में बीजेपी उम्मीदवार ने औकात में रहकर और प्यार से चुनाव लड़ने की बात भी कही.