Asli Awaz

यह विचारधारा की लड़ाई, मैं PM मोदी-BJP से नफरत नहीं करताः राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोनीपत में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ‘अग्निवीर योजना’ देश के जवानों से पेंशन, कैंटीन और शहीद का दर्जा चोरी करने का नया तरीका है. उन्होंने कहा कि वह विचारधारा की लड़ाई लड़ते हैं. वह PM नरेंद्र मोदी या बीजेपी किसी से नफरत नहीं करते हैं.

केंद्र सरकार की ‘अग्निवीर योजना’ की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा, “हरियाणा के लोग पहले सेना में जाते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने ‘अग्निवीर योजना’ लाकर इस रास्ते को भी बंद कर दिया है. अग्निवीर योजना हिंदुस्तान के जवानों से पेंशन, कैंटीन और शहीद का दर्जा चोरी करने का नया तरीका है.”

हर ओर अडानी और अंबानी का नामः राहुल

उन्होंने आगे कहा, “ये योजना इसीलिए बनाई गई है ताकि जवानों को पेंशन न देनी पड़े. उनके परिवारों को कैंटीन न देनी पड़े. और जब वो शहीद हों तो उन्हें शहीद का दर्जा न देना पड़े. पहले पब्लिक सेक्टर हुआ करता था, सरकारी फैक्ट्रियां हुआ करती थीं, सब की सब बंद कर दी गई हैं. सबका प्राइवेटाइजेशन कर दिया गया है. जहां भी देखो, आपको हर ओर अडानी और अंबानी नाम दिखाई देगा.”

राहुल ने आगे कहा, “अग्निवीर योजना के जरिए अडानी डिफेंस को हिंदुस्तान का बजट पकड़ाने का था. अडानी डिफेंस की वेबसाइट पर आपको हर तरह के हथियार दिखाई देंगे लेकिन सच्चाई यही है कि अडानी की कंपनी इसे नहीं बनाती. ये सब के सब विदेशी कंपनियों के हथियार हैं. पीएम मोदी सिर्फ अडानी को ही रक्षा मंत्रालय का ठेका देना चाहते हैं, इसीलिए विदेशी कंपनियों के हथियारों के ऊपर अडानी का लेवल लगता है.”

संविधान बचाने और खत्म करने वालों के बीच लड़ाईः राहुल

प्रदेश में चुनाव लड़ रहीं कई छोटी पार्टियों के बारे में राहुल ने कहा, “हरियाणा में जो छोटी-छोटी पार्टियां हैं, वो सब BJP की B टीम हैं. यहां पर असली लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. ये लड़ाई संविधान को बचाने वालों और संविधान को खत्म करने वालों के बीच है. हरियाणा में कांग्रेस का तूफान आ रहा है.” उन्होंने कहा कि हमारे दिल में मोहब्बत है, नफरत की कोई जगह नहीं है. मैं विचारधारा की लड़ाई लड़ता हूं, नरेंद्र मोदी या BJP किसी से नफरत नहीं करता हूं.

राज्य में ड्रग्स की बढ़ती समस्या का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में ड्रग्स की समस्या बढ़ती जा रही है. मैं पीएम नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि जब अडानी के मुंद्रा पोर्ट में हजारों किलो ड्रग्स मिली तो आपने किसे पकड़ा और किसे जेल भेजा?

PM ने गलत जीएसटी लागू कीः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बीजेपी और कांग्रेस के बीच के अंतर का जिक्र करते हुए कहा, “जब मैं सड़क पर जाता हूं तो मुझे 2 तरह के लोग दिखाई देते हैं, एक मुस्कुराता है और खुश रहता है, मैं उसे कांग्रेसी कहता हूं. एक मुझे ऐसे दिखता है, मैं कहता हूं आरएसएस. ये छुप नहीं पाते.” उन्होंने आगे कहा, “हमारे तरफ के कुछ लोग डर के मारे उधर भाग गए. वहां उनको सीरियस बैठना पड़ता है, मोदी के सामने. वहां कन्फ्यूजन हो गया. आप लोग वो लोग हैं वो डरे नहीं हैं.”

पीएम मोदी और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मुझे रास्ते में एक व्यक्ति ने बताया कि मैं एक छोटा सा बिजनेस चलाता हूं, लेकिन हरियाणा सरकार और नरेंद्र मोदी ने मुझे बर्बाद कर दिया. पीएम मोदी ने नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू की. साथ में बैंक के दरवाजे भी बंद कर दिए. ये सिर्फ अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाना चाहते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “आज पूरा देश जानता है कि केंद्र की बीजेपी सरकार 2-3 अरबपतियों की मदद करने के लिए चलाई जा रही है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA