Asli Awaz

धमतरी: BA की परीक्षा की तारीख एक बार फिर बदली, अब 18 मई को होगी पॉलिटिकल साइंस-I, होम साइंस-I और ड्रॉइंग एंड पेंटिंग की परीक्षा

धमतरी में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में भी परीक्षा की तारीख बदल गई है. वर्तमान में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा वार्षिक परीक्षा आयोजित की जा रही है. लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षा की तारीख में बदलाव किए गए हैं.

एक बार फिर से BA, BA क्लासिक्स भाग-1 की परीक्षा में आंशिक संशोधन किया गया है. धमतरी जिले में यूनिवर्सिटी से संबद्ध करीब 10 कॉलेज हैं, जिनके विद्यार्थी अब नई तारीखों पर एग्जाम्स देंगे. पहले BA, BA क्लासिक्स भाग-1 की परीक्षा 25 अप्रैल को होनी थी, जिसकी तारीख लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बढ़ाकर 10 मई की गई थी. अब फिर से नई संशोधित तारीख की घोषणा कुलसचिव ने 9 अप्रैल को की है.

इसके लिए जारी अधिसूचना में BA, बीएBA क्लासिक्स भाग-1 की 10 मई को आयोजित होने वाली राजनीति विज्ञान प्रथम और गृहविज्ञान-प्रथम, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग (Political Science-I and Home Science-I, Drawing and Painting) की परीक्षा अब 18 मई को आयोजित होगी.

बाकी परीक्षा यथावत रहेंगे. बीसीएस पीजी कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉ कोमल प्रसाद यादव ने कहा कि BA, BA क्लासिक्स भाग-1 की 10 मई की परीक्षा में संशोधन किया है. इसके अलावा 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा जस की तस है.

चेट्रीचंड्र महोत्सव के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया गया है इस दिन आयोजित होने वाली कॉलेज की परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी. परीक्षा फॉर्म 21 तक भरे जाएंगे. पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी द्वारा सेमेस्टर परीक्षा मई-जून 2024 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म लिया जा रहा है. परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के साथ 21 अप्रैल तक भरे जाएंगे.

विलंब शुल्क 100 रुपए के साथ ऑनलाइन आवेदन की तारीख 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक निर्धारित की गई है. इसकी अधिसूचना कुलपति ने 9 अप्रैल को जारी की है.

CAPTCHA