कर्नाटक के बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बीजेपी विधायक पर आरोप है कि उन्होंने एक पब्लिक मीटिंग में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का अपमान किया था. पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि कांग्रेस नगर पार्षद परशुराम होसामानी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
होसामानी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 15 अक्टूबर को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विजयपुरा से बीजेपी विधायक यतनाल ने राहुल गांधी और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. यतनाल के खिलाफ गांधी चौक पुलिस स्टेशन में जानबूझकर अपमान करने, शांति भंग करने और झूठी व भ्रामक जानकारी फैलाने का मामला दर्ज किया गया है.
पहले भी कर चुके हैं ऐसा
यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी विधायक बसनगौड़ा कांग्रेस नेता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की हो. इससे पहले वो कई बार ऐसा कर चुके हैं. हाल ही में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी के एक बड़े नेता ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए एक हजार करोड़ रुपये अलग से रखे हुए हैं. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एस मनोहर की शिकायत बीजेपी विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, पाटिल ने उस नेता के नाम का खुलासा नहीं किया था.
सोनिया को कहा था ‘विशकन्या’
ये वहीं बसनगौड़ा पाटिल यतनाल हैं, जिन्होंने पिछले साल सोनिया गांधी को ‘विशकन्या’ और ‘चीन और पाकिस्तान का एजेंट’ बताया था. कुछ महीने पहले उन्होंने कहा था कि कर्नाटक सरकार पांच साल नहीं चल पाएगी. डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया आपस में लड़ेंगे और दोनों एक-दूसरे को चप्पल से मारेंगे. इस तरह बसनगौड़ा पाटिल यतनाल अपने भड़काऊ बयान को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं.