Asli Awaz

दंतेवाड़ा: IED ब्लास्ट में एक मजदूर घायल, निर्माणाधीन सड़क पर नक्सलियों ने किया था प्लांट, रेस्क्यू कर लौट रहे जवान को लगी गोली

दंतेवाड़ा जिले में प्रेशर IED की चपेट में आने से एक मजदूर घायल हो गया है. जिसे गंभीर चोटें आई हैं. घायल का रेस्क्यू करने गए एक जवान को गोली लगी है. हालांकि, गोली किसने चलाई ? किसकी बंदूक से निकली यह अभी स्पष्ट नहीं है.

मजदूर को चॉपर से रायपुर रेफर कर दिया गया है. जबकि जवान का प्राथमिक उपचार चल रहा है. जिसके बाद इन्हें भी रायपुर रेफर किया जाएगा. मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का है.

बताया जा रहा है कि, अरनपुर से जगरगुंडा के बीच सड़क निर्माण का काम चल रहा है. नक्सलियों ने निर्माणाधीन सड़क में प्रेशर IED प्लांट कर रखी थी. आज काम करने के दौरान मजदूर रिकेश्वर वैष्णव का IED पैर आ गया और जोर का धमाका हुआ.

वहीं, इस घटना के बाद मजदूर का रेस्क्यू करने गए जवान लौट रहे थे. इसी बीच एक जवान विजय नाग को गोली लगी. जो अरनपुर थाने में पदस्थ है. दंतेवाड़ा के SP गौरव राय ने बताया कि लौटते वक्त जवान को गोली लगी है. गोली कहां से लगी, किसने चलाई ये अभी स्पष्ट नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.

CAPTCHA