Asli Awaz

सूरजपुर: मटन चुराने दुकान में घुसे शख्स की बिगड़ी नियत, बकरी का किया रेप, चिल्लाने लगी, तो मार डाला, गिरफ्तार

दुनिया में आए दिन ऐसी कई घटनायें देखने-सुनने को मिलने लगी है, जो इंसानियत से भरोसा उठाने के लिए काफी है. इंसान की मानसिकता इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि अपनी हवस का शिकार वो मासूम बच्चियों तक को बनाने लगा है. कुछ लोग तो इंसान कहलाने का हक भी खो चुके हैं. ऐसे कई लोग हैं, जो मानसिक संतुलन खोकर अब जानवरों को भी अपनी हवस का शिकार बनाने लगे हैं. ऐसे ही एक हवसी को सूरजपुर में पुलिस ने अरेस्ट किया.

ये शॉकिंग मामला सूरजपुर के बिश्रामपुर से सामने आया है. यहां एक मटन मार्केट में बंद दुकान के अंदर चोर घुसा. चोर का इरादा दुकान में चोरी करने का था. लेकिन अंदर जाने के बाद उसकी नियत अंदर बंधी बकरी को देखकर फिसल गई. उसने बकरी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. इस दौरान जब बकरी चिल्लाने उसका गला दबा दिया, जिससे बकरी की मौत हो गई.

बिश्रामपुर के शिवनन्दनपुर में रहने वाले जाहिद कुरैशी की दुकान में इस घटना को अंजाम दिया गया. 8 अप्रैल को वो अपनी दुकान में एक बकरा और 4 बकरियों को बांधकर आया था. अगले दिन जब वो दुकान गया तो उसका ताला टूटा हुआ था. साथ ही अंदर एक बकरी मरी हुई थी. जब उसने बगल के घर में लगे CCTV को चेक किया तो आरोपी को उसके दुकान में घुसते देखा. पुलिस में शिकायत के बाद उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया.

पुलिस ने घटनास्थल से बकरी की लाश को बरामद किया और पशु चिकित्सक से उसका पोस्टमॉर्टम करवाया. जांच में पता चला कि मौत से पहले उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया था. जब आरोपी से इसे लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि बकरी इस दौरान चिल्लाने लगी थी. ऐसे में उसने बकरी की गर्दन मरोड़ दी.

CAPTCHA