दिल्ली कांग्रेस ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है. उसने कहा है कि वह 8 नवंबर से दिल्ली न्याय यात्रा निकालने जा रही है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा निकाली. हमने सोचा कि अगर हम इसी तरह की ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ निकालेंगे तो हम निश्चित रूप से जनता से बातचीत कर पाएंगे और उनके मुद्दों को जान पाएंगे. यह यात्रा 8 नवंबर से शुरू होगी और 4 दिसंबर को समाप्त होगी.
उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से चर्चा चल रही थी कि दिल्ली में हम संगठन को कैसे मजबूत करें. दिल्ली की 10 सालों से पीड़ित जनता तक कैसे पहुंचे. उनके सुझाव लिए गए. अलग-अलग विमर्श के बाद कांग्रेस ने फैसला लिया कि दिल्ली में अगर हम राहुल गांधी के दिखाए रास्ते पर चला जाए तो राजधानी में महत्वपूर्ण परिवर्तन दिखाई देगा.
10 साल की परेशानियों के बारे में जानेगी कांग्रेस
देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अलग-अलग मौसम और आतंकी धमकी के बीच देश को जोड़ने के लिए यात्रा निकाली. वो इतिहास में एक सफल यात्रा के तौर पर जानी जाएगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी का कुशासन है. 8 नवंबर से 4 दिसंबर तक न्याय यात्रा निकाली जाएगी. लोगों से उनकी 10 साल की परेशानियों के बारे में जानेंगे.
विधानसभाओं में जाकर समाधान का करेंगे ब्लू प्रिंट तैयार’
उन्होंने कहा कि 1998 से लेकर 2013 तक दिल्ली में जैसा मजबूत ढांचा कांग्रेस ने तैयार किया आज उसको कम किया जा रहा है. लोगों से उनकी परेशानियों को सुनकर उनका समाधान निकालने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे. दिल्ली की न्याय यात्रा 4 फेज में होगी, पहले फेज 8 नवंबर को राजघाट से शुरू होगा, 16 विधानसभाओं को कवर करेंगे. दूसरा फेज 15 से 20 नवंबर तक चलेगा. इसमें 18 विधानसभा कवर करेंगे. तीसरा फेज 22 से 27 नवंबर तक चलेगा, इसमें 16 विधानसभा कवर करेंगे. फाइनल फेज 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा. इसमें 20 विधानसभा कवर करेंगे.