Asli Awaz

जब सबने मुंह मोड़ा तब आपने साथ दिया…वायनाड में बोलीं प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ने जा रही हैं. वह केरल की वायनाड सीट पर होने वाले उपचुनाव से अपनी शुरुआत करने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने इस सीट से नामांकन दाखिल किया. अब वह खुद वायनाड पहुंचीं और वहां की जनता को संबोधित किया. उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि मेरे भाई की इमेज को खराब करने के लिए उनके खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया.

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि मेरे भाई की इमेज को खराब करने के लिए उनके खिलाफ अभियान में बहुत सारा पैसा और बहुत सारे रिसोर्स लगाए गए. एक समय था जब हर कोई उनसे मुंह मोड़ रहा था और उस समय आप सब ही थे, जो उनसे प्यार करते थे. उन्हें वोट दिया और उनका साथ दिया. आज जो कुछ भी हर कोई देख रहा है, आपने उसे पहले देखा. आपने उनको और उनकी लड़ाई को दूसरों के देखने से पहले ही पहचान लिया. वायनाड के लोगों ने एक बंधन बनाया है, जिसके लिए मैं और मेरा परिवार आप सब के बहुत आभारी हैं.

 

वायनाड सीट पर उपचुनाव

वायनाड सीट राहुल गांधी के छोड़ देने के बाद खाली हुई है. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की रायबरेली से भी चुनाव लड़ा था और वह दोनों ही सीटों से जीते थी लेकिन उन्होंने रायबरेली को चुना था. इसके बाद वायनाड सीट खाली हो गई थी, जिस पर अब अगले महीने उपचुनाव होने जा रहे हैं और इस सीट पर अब उनकी जगह उनकी बहन प्रियंका गांधी लड़ रही है.

बीजेपी से मैदान में नव्या हरिदास

प्रियंका गांधी यूं तो राजनीति में बहुत सालों से सक्रिय हैं लेकिन उन्होंने इन सालों में अपने लिए नहीं बल्कि अपनी पार्टी के सदस्यों के लिए ही जनता से वोट मांगे और दूसरे नेताओं के लिए ही चुनाव प्रचार किया लेकिन इस बार प्रियंका गांधी खुद के लिए चुनावी मैदान में आई हैं. यह उनके राजनीति करियर की शुरुआत भले ही न हो लेकिन यह उनका पहला चुनाव जरूर है. प्रियंका गांधी के सामने वायनाड सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने नव्या हरिदास को उतारा है, जो उन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं. नव्या हरिदास के अलावा इस सीट पर LDF के सत्यन मोकेरी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA