Asli Awaz

रोजगार, अनाज और सम्मान राशि… झारखंड में इंडिया गठबंधन की 7 गारंटी

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इंडिया गठबंधन की ओर से 7 गारंटियों का ऐलान किया गया है. इंडिया गठबंधन की ओर से झारखंड में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय बनाने का वादा किया है. इसके अलावा 1932 आधारित खतियान और प्रति व्यक्ति 7 किलोग्राम अनाज देने का वादा किया है. इंडिया गठबंधन ने कहा हा कि अगर राज्य में उसकी वापसी होती है तो मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत 2500 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी.

इंडिया गठबंधन की ओर से जिन सात गारंटियों का ऐलान किया गया है उसमें पहली गारंटी 1932 आधारित खतियान की की है. इसके बाद दूसरी गारंटी मईया सम्मान योजना को लेकर की गई है. तीसरी गारंटी सामाजिक न्याय की है. चौथी गारंटी खाद्य सुरक्षा को लेकर के की गई है. वहीं, पांचवीं गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ी हुई है. आखिरी और सातवीं गारंटी किसानों के कल्याण से जुड़ी है.

राज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी. साथ ही, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाई जाएगी और राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा.

इंडिया गठबंधन की 7 गारंटियां

1. गारंटी 1932 आधारित स्खतियान की 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित.

2. गारंटी मंईयां सम्मान की दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत 2,500 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी.

3. गारंटी सामाजिक न्याय की एसटी-28 प्रतिशत, एससी-12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत एवं अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित. साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गरुन हेतु संकल्पित.

4. गारंटी खाद्य सुरक्षा की राशन वितरण 7 किलोग्राम प्रति व्यक्ति किया जाएगा. साथ ही, गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को 450 रुपए में दिया जाएगा.

5. गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की झारखण्ड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, 15 लाख रुपए तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.

6. शिक्षा की गारंटी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम जुमलेबाजी नहीं करते हैं. हमारी यूपीए की सरकार थी, तब भी मजदूरों के लिए नरेगा वादा किया और उसे निभाया. इससे हजारों को लोगों को लाभ मिला. इसके बाद हमने फूड सिक्योरिटी एक्ट लाया. लैंड एक्विजिशन, राइट टू एजुकेशन के वादे को पूरा किया.

खरगे ने आगे कहा कि मोदी जी जो हर जगह कहते हैं कि इनकी गारंटी झूठ है, खरगे जी खुद बोल रहे हैं, लेकिन मैंने तो कहा कि हमने जो वादा किया है उसे निभाया है. कर्नाटक में हमने पांच गारंटी को पूरा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA