Asli Awaz

राहुल ने तिजोरी से निकाली ये चीजें, बताया ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मतलब

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार का आज यानी सोमवार को आखिरी दिन है. महा विकास अघाड़ी (MVA) से लेकर महायुति तक के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर वार किया और उसके ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का मतलब समझाया. इस दौरान राहुल ने तिजोरी (बॉक्स) से ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर निकाला.

राहुल ने समझाया ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मतलब

इसके अलावा राहुल ने उस बॉक्स से गौतम अडाणी और पीएम मोदी की भी फोटो निकाली और उसे एकसाथ दिखाई. कांग्रेस नेता ने धारावी की भी तस्वीर दिखाई. इस दौरान राहुल ने कहा कि पीएम मोदी का स्लोगन है: एक हैं तो सेफ हैं. सवाल है- एक कौन हैं, सेफ कौन हैं और सेफ किसका है? इसका जवाब है- एक नरेंद्र मोदी, अडानी, अमित शाह हैं और सेफ अडानी हैं. वहीं, इसमें नुकसान महाराष्ट्र की जनता का है, धारावी की जनता का है.धारावी का भविष्य सेफ नहीं है. एक के लिए धारावी को खत्म किया जा रहा है. धारावी की जमीन छीनी जा रही है.

दो अरब पति और गरीब के बीच का चुनाव

राहुल ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है. महाराष्ट्र का चुनाव गरीबों और चंद अरबपतियों के बीच का चुनाव है. अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उन्हें मिले. करीब 1 लाख करोड़ रुपए एक अरबपति को देने की तैयारी है. कांग्रेस पार्टी की सोच है कि महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों , बेरोजगारों की मदद हो. राज्य के लिए महंगाई, बेरोजगारी मुख्य मुद्दे हैं.

राहुल ने कहा कि हम महाराष्ट्र में जाती जनगणना करवाएंगे. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में भी बोल चुके हैं कि जाती जनगणना कराएंगे, जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी होगी. हमारी सरकार बनी को 25 लाख का हेल्थ बीमा देंगे. ढाई लाख सरकारी नौकरियां देंगे. 50 फीसदी आरक्षण की दीवार तोड़ेंगे. किसानों का कर्ज माफ करेंगे. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे. महंगाई पर रोक जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA