Asli Awaz

‘CM 10-15 करोड़ में जेल चला जाता है, अडानी 2000 करोड़ में भी बाहर… तुरंत अरेस्ट हों’, राहुल गांधी की डिमांड

उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिका में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है.अडानी पर आरोप हैं कि उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में सौर परियोजनाओं के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत दी. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.

राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे आश्चर्य हो रहा है कि अदाणी इस देश में एक स्वतंत्र व्यक्ति की तरह क्यों घूम रहे हैं. मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है…अडानी जी ने जाहिर तौर पर 2000 करोड़ रुपये का एक घोटाला किया है और संभवतः कई अन्य घोटाले किए हैं, लेकिन वह बेखौफ घूम रहे हैं…हम इसे बार-बार दोहरा रहे हैं…यह इस बात की पुष्टि है कि हम क्या कह रहे हैं, प्रधानमंत्री अडानी को बचा रहे हैं और प्रधानमंत्री अडानी के साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं…’

पीएम मोदी अडानी को बचा रहे हैं- राहुल

राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी ने नारा दिया था कि एक हैं तो सेफ हैं. इंडिया में अडानी जी और मोदी जी एक हैं तो सेफ हैं. भारत में अडानी जी का कोई कुछ नहीं कर सकता है. एक सीएम 10-15 करोड़ के आरोप में जेल चले जाते हैं लेकिन अडानी जी 2 हजार रुपये का स्कैम करते हैं. कारण है पीएम उनको प्रोटक्ट करते हैं. पीएम मोदी अडानी को बचा रहे हैं और वो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.’

तुरंत अरेस्ट हों अदाणी- राहुल

राहुल गांधी ने कहा, ‘अमेरिका में उन्होंने क्राइम किया है. 2 हजार करोड़ रुपये का स्कैम है. मगर हिंदुस्तान में अडानी जी का कोई कुछ नहीं कर सकता है. अडानी जी को अऱेस्ट होना चाहिए. माधुरी बुच को हटाया जाना चाहिए और उनकी जांच होनी चाहिए. प्रधानमंत्री जी इस व्यक्ति को 100 फीसदी बचा रहे हैं. ये व्यक्ति बीजेपी को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं. हमारी जेपीसी की मांग है. हम कहना चाहते हैं कि अडानी जी को अरेस्ट किया जाना चाहिए.’

राहुल ने कहा कि हम जानते हैं कि अडानी का कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा,’अगर वो लीगल तरीके से काम कर रहे हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. अगर सरकार को लग रहा है कि कुछ गड़बड़ है तो वह जांच करे. शुरूआत तो वहीं से होगी ना कि अडानी जी को पकड़िए और उन्हें अंदर करिए फिर पूछताछ करिए. उन्हें माधुरी बुच बचा रही है जो उनके स्टॉक की कीमतों को नियंत्रित करती हैं. उन्हें भी पद से हटाना चाहिए. ‘

लगे हैं ये आरोप

आपको बता दें कि अडानी के साथ जिन अन्य लोगों पर आरोप लगे हैं, उनमें उनके भतीजे और अडानी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर अडानी और कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे विनीत जैन शामिल हैं. जैन 2020 से 2023 तक कंपनी के सीईओ थे और वह इसके निदेशक मंडल के प्रबंध निदेशक हैं.

यह मामला अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य कंपनी के लिए भारत सरकार को 12 गीगावाट सौर ऊर्जा बेचने को लेकर अधिकारियों को रिश्वत देने से जुड़ा है. अभियोग में अडानी और अन्य पर भारत में अरबों डॉलर के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने के लिए सरकारी अधिकारियों को लगभग 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने या देने की योजना बनाने के आरोप हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA