Asli Awaz

 राहुल गांधी ने उठाए सवाल… अब रेवंत रेड्डी का बयान, अडानी ग्रुप से नहीं लेंगे 100 करोड़ रुपये

 

अडानी ग्रुप मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है, कांग्रेस लगातार हमलावर है. अडानी मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ी कर रही है. इस बीच तेलंगाना से बड़ी खबर आ रही है, तेलंगाना सरकार ने अडानी ग्रुप के द्वारा दिए गए 100 करोड़ रुपये स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है.

दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का कहना कि Young India Skill University के लिए तमाम कंपनियों के लिए फंड दिए थे. इसी कड़ी में अडानी ग्रुप ने भी 100 करोड़ रुपये दिए थे. लेकिन अब राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि अडानी ग्रुप की ओर से दिए फंड को स्वीकार नहीं किया जाएगा, यानी अडानी ग्रुप के 100 करोड़ रुपये लौटा दिए जाएंगे.

राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल

बता दें, अमेरिकी जांच एजेंसी की ओर से अडानी ग्रुप पर सवाल उठाने जाए के कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार हमलावर हैं, पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने सरकार पर गौतम अडानी को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वो हर दिन इस मामले को उठाएंगे.

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा था कि अडानी ग्रुप को देश में मिले सभी कामों की जांच होनी चाहिए, जिसके बाद राहुल गांधी से सवाल किया गया था कि कांग्रेस शासित राज्यों में भी अडानी के बड़े प्रोजेक्ट हैं, और तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने तो यंग इंडिया स्किल के नाम पर अडानी ग्रुप से 100 करोड़ रुपये की मदद भी ली है.

राहुल के सख्त रवैये के बाद तेलंगाना CM का यूटर्न

उसके बाद राहुल गांधी ने कहा था कि जो भी हो… सब जांच के दायरे में आएंगे, और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, उन्होंने तो गौतम अडानी की गिरफ्तारी तक की मांग कर दी थी. अब राहुल गांधी के सख्त रवैये के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अडानी ग्रुप से 100 करोड़ रुपये नहीं लेने का फैसला किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA