Asli Awaz

चुनाव में धांधली हुई, नोट के साथ वोट जिहाद भी हुआ… बोले नाना पटोले

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस के मुखिया नाना पटोले ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव में धांधली हुई है. हमें उम्मीद थी कि नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे. उन्होंने पूछा कि नांदेड़ के लोकसभा चुनाव और विधानसभा का चुनाव एक साथ हुए, लेकिन विधानसभा की सीट हम हार गए और लोकसभा सीट जीत गए, ऐसा कैसे हो सकता है? चुनाव में बीजेपी ने नोट जिहाद और वोट जिहाद का इस्तेमाल किया है.

उन्होंने कहा कि जहां तक मेरे इस्तीफे को लेकर जो चर्चा चल रही है उसमें कोई तथ्य नहीं है और पूरी तरह से अफवाह है. चुनाव में हार हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. हम सभी मिलकर इसकी समीक्षा करेंगे. ईवीएम को लेकर हम कोई बात नहीं कर रहे हैं. हम जनता की भावना और नांदेड़ के लोकसभा-विधानसभा चुनाव के अंतर की बात कर रहे हैं. आज उनका दिन है, कल हमारे दिन आएंगे.

‘एकनाथ शिंदे को बीजेपी के बारे में भी पता चलेगा’

पटोले ने कहा कि एकनाथ शिंदे को बीजेपी के बारे में भी पता चलेगा. हम अभी हार की वजह पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने ने दावा किया है कि महाराष्ट्र की जनता भी कह रही है कि बीजेपी की जीत हमारे वोट से नहीं हुई है, बहुत आशंका है. चुनाव नतीजे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. बाकी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व अन्य नेता इस पर बात करेंगे.

विजय बडेट्टीवार ने भी चुनाव प्रक्रिया पर उठाए सवाल

वहीं, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने भी चुनाव प्रक्रिया पर संदेह जताया है. उन्होंने महायुति पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह जैसे चाणक्य के होते हुए भी महागठबंधन में शामिल तीनों पार्टियां सीट बंटवारे का विवाद नहीं सुलझा पाई. विधानसभा चुनाव में 34 सीटों पर बागी खड़े हुए. दूसरी ओर, हमारे बीच कोई बहस नहीं हुई. एक अपवाद को छोड़कर, हम साथ मिलकर लड़े. इसलिए महायुति की यह जीत लोगों को पच नहीं रही है.

वडेट्टीवार बोले- 2014 में हमने 42 सीटें जीती थी

उन्होंने आगे कहा कि 2014 में मोदी लहर थी. उस समय हमने 42 सीटें जीती थीं . 2019 में पुलवामा जैसी घटनाएं हुईं. उस वक्त कहा गया था कि कांग्रेस दहाई के आंकड़े तक नहीं जाएगी. हमने 44 सीटें जीतीं. अब हमें 16 सीटें मिल गई हैं. माहौल सरकार के खिलाफ था. तब हमें असफलता मिलती है. विजय वडेट्टीवार ने कहा कि इससे लोगों के मन में एक सवाल खड़ा हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA