Asli Awaz

कांग्रेस को नहीं मंजूर महाराष्ट्र के नतीजे, पटोले बोले-मूवमेंट करना है

महाराष्ट्र में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले आज राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. टीवी9 से बातचीत में नाना ने कहा कि आज राहुल गांधी से मिलूंगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे जो भी आए लेकिन यह न तो महाराष्ट्र की जनता को स्वीकार है और न ही किसी और को. महाराष्ट्र की जनता के मन में जो है और जो मूवमेंट खड़ा करना है, उस पर राहुल से चर्चा करूंगा.

मैं मूवमेंट का प्रपोजल राहुल गांधी के सामने रखूंगा. वहीं, अपने इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी का सिपाही हूं, जो पार्टी कहेगी वो करूंगा पर कल मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खरगे और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिला, लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हुई. महायुति पर निशाना साधते हुए नाना ने कहा कि महायुति को लोगों की चिंता नहीं है बल्कि मित्रों के कागज पर साइन कौन करेगा.

जो महाराष्ट्र को बेचेगा वहीं सीएम बनेगा- नाना पटोले

महायुति में इस बात को लेकर चर्चा चल रही होगी इसलिए सीएम तय करने में देरी हो रही है. इतने बहुमत के बाद भी ये सरकार नहीं बना रहे मतलब उनमें डील चल रही है कि जो मित्रों के कागज पर साइन करेगा, जो महाराष्ट्र को बेचेगा वहीं सीएम बनेगा. उन्होंने कहा कि मोदी जबसे आए तबसे इन्होंने सरकार गिराना, विधायक खरीदना शुरू कर दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि अभी ईवीएम पर कुछ नहीं कहूंगा.

महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, BJP बड़ी पार्टी

महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी एक बार फिर से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 149 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी को 132 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटों पर जीत हुई है. उधर, महा विकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 20, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी को 10 सीटों पर जी मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA