Asli Awaz

मोदी के मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने क्यों राहुल गांधी की तारीफ की?

रेंद्र मोदी सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शामिल हुए. शेखावत ने यहां छात्र राजनीति के प्रसंग, एबीवीपी के शुरुआती दिन से लेकर सांसद और मंत्री बनने तक की बातें की. साथ ही, कुछ चौंकाने वाले जवाब भी दिए.

शेखावत ने ये भी बताया कि वह किस तरह राजस्थानी गानों से जोड़कर अपने लिए नारे बना देते थे. मसलन – आयो रे आयो…गज्जू आयो की काफी चर्चा रही. बातचीत के बीच एक मौका ऐसा आया जब शेखावत ने मुक्त कंठ से विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी की तारीफ की.

जब शेखावत ने राहुल गांधी की तारीफ की!

शेखावत को राहुल गांधी से जुड़े कुछ वीडियो दिखाए गए जिसमें वे अलग-अलग साहसिक खेलों में हिस्सा लेते दिखाई देते हैं. शेखावत से जब इस पर टिप्पणी की मांग हुई तो उन्होंने कहा – राहुल गांधी ने जिस तरह टाइक्वाडों, जूडो, डाइविंग, डीप सी डाइविंग के लिए वीडियो पोस्ट किए. वे भारत में इस तरह के साहसिक खेलों के प्रति रूचि में बढ़ोतरी करते हैं और मैं इसके लिए उनकी प्रशंसा करता हूं.

प्रियंका गांधी के सांसद चुने जाने पर दी बधाई

इसी हफ्ते संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक सांसद के तौर पर शपथ ली. प्रियंका केरल के वायनाड में हुए उपचुनाव में चार लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर से सांसद चुनी गई हैं. प्रियंका गांधी की राजनीति में इस नई सियासी पारी को शेखावत कैसे देखते हैं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने गांधी को शुभकामना दी.

शेखावत ने कहा – कांग्रेस दोराहे पर खड़ी नजर आती है, खासकर संसद की बहसों में वो अनगाइडेड मिसाइल की तरह घूमती दिखाई देती है, ऐसे में मैं अपेक्षा करता हूं कि उनके आने का प्रभाव कुछ पड़ेगा.

सचिन पायलट को लोकप्रिय नेता कहा

रैपिड फायर राउंड में शेखावत से सवाल पूछा गया कि परिवारवादी नेता वैभव गहलोत हैं या पिर दुष्यंत सिंह? इस पर शेखावत ने कहा निश्चित तौर पर वैभव गहलोत परिवारवादी नेता हैं. एक लंबी यात्रा के बाद किसी को अगर कोई जिमेदारी मिलती है तो उसे परिवारवादी नेता के तौर पर नहीं देखना चाहिए. ऐसा कहते हुए उन्होंने दुष्यंत सिंह की तरफदारी की. वहीं, अशोक गहलोत की तुलना में उन्होंने सचिन पायलट को अधिक लोकप्रिय नेता बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA