Asli Awaz

तापी: सोनगढ़ के पास सड़क पर कार पेड़ से टकराई, 3 की मौत, 4 घायल, बुजुर्ग को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा

गुजरात में आज का दिन बहुत बुरा साबित हुआ है. राजकोट में एक कार के पुल से नदी में गिरने से चार लोगों की मौत की खबर के बाद तापी में भी हादसे में तीन लोगों की मौत की घटना सामने आई है. सामने आया है कि यह हादसा एक बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में हुआ. जहां कार एक पेड़ से टकरा गई, जिससे एक वृद्ध महिला समेत एक महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सोनगढ़ अस्पताल ले जाया गया.

तापी जिले के गमखवार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. सोनगढ़ के हीरावाड़ी गांव के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति पैदल जा रहा था. उसे बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकरा गई. कार में सवार बुजुर्ग समेत एक महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सोनगढ़ अस्पताल ले जाया गया. वहीं सोनगढ़ पुलिस ने पूरे मामले की आगे की जांच की है.

CAPTCHA