Asli Awaz

अमेरिका: सूर्यग्रहण से परेशान महिला ने पति-बच्चों को मार डाला, 8 महीने की बेटी को कार से फेंका, पति के सीने में चाकू मारा

अमेरिका के लॉस एंजिल्स की एक ज्योतिष डैनियल जॉनसन ने सूर्य ग्रहण के बाद अपने पति की चाकू मारकर हत्या कर दी. फिर उसने अपनी दोनों बेटियों को चलती कार से बाहर फेंक दिया. इसके बाद उसने अपनी कार को एक पेड़ से टकरा दिया, जिससे महिला की भी मौत हो गई.

लॉस एंजिल्स टाइम्स के मुताबिक, महिला सूर्य ग्रहण को लेकर परेशान चल रही थी. वो लोगों के पास से नेगेटिव एनर्जी हटाने और उनकी राशि के जरिए भविष्य बताने का काम करती थी. हाल ही में उसने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट कर कहा था, “यह सूर्य ग्रहण आध्यात्मिक युद्ध की चेतावनी है. ऐसे में अपने दिल को शुद्ध रखें और अपनी सुरक्षा पर ध्यान दें.

डैनियल ने आगे लिखा था, “दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है. ऐसे में हमें किस पक्ष में रहना है इसका चुनाव करने का समय आ गया है.” इसके बाद 8 अप्रैल को ग्रहण की सुबह डैनियल ने अपने पति के सीने में चाकू घोंप दिया. फिर रात में उसने अपनी एक 9 साल और एक 8 महीने की बेटी को कार में बैठाया और उन्हें 405 फ्री-वे पर लाकर कार से बाहर फेंक दिया.

इस दौरान 8 महीने की बच्ची की मौत हो गई, जबकि 9 साल की बच्ची अस्पताल में भर्ती है. डैनियल ने दोनों बच्चियों को जिस जगह पर फेंका उससे कुछ ही दूरी पर उसने अपनी कार को एक पेड़ से टकरा दिया. आधे घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि टक्कर से पहले कार 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, तेज रफ्तार कार की टक्कर के बाद डैनियल का शव इतनी बुरी तरह से बिगड़ गया था कि उसकी शिनाख्त करना भी मुश्किल हो गया था. पुलिस जब डैनियल के घर पहुंची तो वहां खून से पैरों के निशान बने हुए थे. यहां पुलिस को डैनियल के पति का शव बरामद हुआ.

ग्रहणों को लंबे समय से दुनिया खत्म होने जैसी भविष्यवाणियों से जोड़ा जाता रहा है. हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि हकीकत में इन दावों का कोई आधार नहीं है. सोमवार को लगा सूर्य ग्रहण अमेरिका के अलावा मैक्सिको और कनाडा में भी देखा गया

इस दौरान दिन में 4 मिनट 28 सेकेंड तक अंधेरा छा गया था. सूर्य ग्रहण को देखने के लिए 50 लाख लोग अमेरिका पहुंचे थे. ग्रहण के बीच अमेरिका के अर्कांसास में 400 जोड़ों ने शादी भी की.

अमेरिका के चाकटो समुदाय में आज भी यह मान्यता है कि ग्रहण के वक्त एक बड़ी और काली गिलहरी सूरज को खा जाती है. इसलिए सोमवार को लगे ग्रहण के वक्त समुदाय की महिलाओं ने घर के बाहर आकर बर्तन बजाए थे, ताकि गिलहरी को भगाया जा सके.

CAPTCHA