Asli Awaz

BSP में रफिंग प्लेट मिल में ऑयल लीक होने से लगी आग, 3 दिन बंद रहेगा प्रोडक्शन, 95 करोड़ के नुकसान की आशंका

भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में गुरुवार रात फिर भीषण आग लग गई. प्लेट मिल के रफिंग स्टैंड में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया. सूचना पर पहुंची BSP की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आग के चलते प्लांट को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, प्लेट मिल के रफिंग स्टैंड का टाई रॉड टूटने के चलते हादसा हुआ है. इसके बाद हाइड्रोलिक ऑयल लीक होने लगा और आग फैल गई. 2 दिन पहले ही सी राउंड में ऐसा ही मामला सामने आया था. कहा जा रहा है कि इसके बाद भी वेज प्रबंधन ने लापरवाही बरती. 3 दिन में करीब 95 करोड़ का नुकसान होने की आशंका है.

हादसे में केबल मोटर और हाइड्रोलिक पाइप भी जलकर खाक हो गए. राहत की बात ये रही कि आग लगने से कोई जन हानि नहीं हुई. हालांकि आग से रफिंग प्लेट मिल में प्रोडक्शन 2-3 दिन तक प्रभावित होने की आशंका है.

भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग की ओर से बयान जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्लेट मिल के रफिंग स्टैंड में टाई रॉड टूटने से ब्रेकडाउन हुआ है. उन्होंने बताया कि इस दौरान हाइड्रोलिक ऑयल लीक होकर प्लेट पर गिरा, जिससे आग लग गई. प्लांट में आई दिक्कत को दो दिन में दूर कर लिया जाएगा.

टाई रॉड रिपेयर करने के लिए मिल फिलहाल बंद कर दिया गया है. रिपेयरिंग में लगभग 5 से 6 शिफ्ट लगने का अनुमान है. BSP में एक दिन में 3 शिफ्ट में काम होता है. वहीं नुकसान को अगर समझें तो औसतन 75 हजार रुपए प्रति टन के हिसाब से 2 दिन में करीब 65 करोड़ का नुकसान होगा. वहीं तीन दिन में यही नुकसान करीब 95 करोड़ का हो जाएगा.

बीएसपी के रफिंग प्लेट मिल बंद रहने के दौरान करोड़ों का नुकसान होगा. रफिंग प्लेट मिल में एक दिन के 3 शिफ्ट में करीब 4200 टन का उत्पादन होता है. इसके हिसाब से BSP प्रबंधन के मुताबिक 2 दिन मतलब 8400 टन का नुकसान होगा.

अगर मरम्मत का काम 3 दिन तक चला तो नुकसान 12600 टन का होगा. इससे बीएसपी को कुल मिलाकर करोड़ों का नुकसान होगा. फिलहाल वेज प्रबंधन इसमें कुछ भी कहने से इनकार कर रहा है. साथ ही घटना की जांच कराने की बात कह रहा है.

CAPTCHA