Asli Awaz

छत्तीसगढ़ की नाबालिग लड़की से गुजरात में रेप, दुर्ग से बहला-फुसलाकर ले गया था सूरत

दुर्ग पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक नाबालिग लड़की को झूठे प्यार और शादी करने का झांसा दिया. इसके बाद उसे अपने साथ भगाकर गुजरात के सूरत शहर ले गया. वहां उससे दुष्कर्म किया. दुर्ग पुलिस की टीम ने लड़की को उसके चंगुल से छुड़ा लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग के परिजनों ने पुरानी भिलाई थाने में अकलोरडीह निवासी गोकुल ठाकुर (20 साल) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. गोलू उनकी नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया है, जिसके बाद SP जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर पुरानी भिलाई थाना प्रभारी पीडी चंद्रा ने एक टीम गठित की.

टीम ने जब मामले की पतासाजी करने CCTV फुटेज खंगाले, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में पता किया तो जानकारी मिली की आरोपी लड़की को लेकर नागपुर की तरफ गया है. इसके बाद पुलिस ने लड़के का कॉल डिटेल निकाला. लोकेशन ट्रैस किया तो पता चला कि वो उसे लेकर सूरत गया है और वहीं रह रहा है.

दुर्ग से पुलिस की टीम सूरत के लिए रवाना हुई. पुलिस ने छापेमारी करके लड़की को सही सलामत रेस्क्यू किया. साथ ही आरोपी गोकुल ठाकुर को गिरफ्तार किया. वहां से पुलिस दोनों को लेकर दुर्ग लेकर आई. यहां लड़की को उनके परिजनों को सौंप दिया है.

पुलिस ने जब लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि गोकुल ठाकुर ने पहले उसे पहचान बढ़ाई और झूठे प्यार का नाटक किया. इसके बाद उसने शादी करने का वादा किया. वो उसके बहकावे में आ गई और उसके साथ सूरत चली. वहां उन्होंने एक कमरा लिया और गोकुल ठाकुर ने उससे शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन शादी नहीं की.

CAPTCHA