Asli Awaz

बाघिन के साथ शिकार घसीटते दिखे शावक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन और शावकों को देख रोमांचित हुए पर्यटक

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन कांटीवाह और 3 शावक एक शिकार को घसीटकर ले गए. पर्यटकों ने इसका वीडियो बना लिया. वीडियो खितौली जोन के मूणातारा तालाब के पास का है. वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की बाघिन कांटीवाह ने अपनी टेरेटरी खितौली जोन में बना रखी है. बाघिन की उम्र लगभग 7 वर्ष और तीनों शावकों की उम्र लगभग 10 महीने है.

CAPTCHA