Asli Awaz

सूरत: दक्षिण गुजरात में बेमौसम बारिश की आशंका चलते आम की फसल को नुकसान होने की आशंका

सूरत समेत दक्षिण गुजरात में बेमौसम बारिश की आशंका जताई जा रही है. इससे खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है. जिसमें आम की फसल को काफी नुकसान होने की आशंका है. चूँकि अब आम पर बौर आ गये हैं, इसलिए बारिश में इनके गिरने की संभावना है. उस समय आम की फसल को लेकर चिंतित किसान सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे हैं.

एक चक्रवाती तूफान सक्रिय हो गया है. इसलिए दक्षिण गुजरात में अगले 2 दिनों तक बेमौसम बारिश की भविष्यवाणी की गई है. जिसके चलते आम की फसल को नुकसान होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

*आंधी तूफान का पूर्वानुमान*

वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच में हल्की से भारी बारिश का अनुमान है. बारिश की संभावना को देखते हुए आम की फसल को भारी नुकसान होगा. प्रतिकूल मौसम एवं वर्षा के कारण आम के सड़ने की सम्भावना रहती है. किसान नेता जयेश पटेल ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसलों को बचाने का प्रयास करें.

CAPTCHA