Asli Awaz

बालोद: टुकड़ों में मिला महिला का शव, लाश का आधा हिस्सा गायब, जांच और पहचान में जुटी पुलिस

बालोद जिले के अमलीडीह गांव में शनिवार को एक महिला की टुकड़ों में कटी लाश मिली है. लाश का आधा हिस्सा गायब है. आशंका है कि किसी ने हत्या कर शव को बोरी में भरकर ठिकाने लगाया है. मामला खरखरा केनाल किनारे गांव से लगी बस्ती का है.

एएसपी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि, स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि बोरी में मानव अंग जैसा कुछ मिला है, जिसे आवारा कुत्ते नोच रहे थे. बोरी को फोरेंसिक टीम के सामने खोला गया, जिसमें महिला का सिर और हाथ-पैर मिले. जबकि शरीर का आधा हिस्सा और कपड़े गायब थे.

ASP ने बताया कि, मामला बेहद गंभीर है. ऐसा लग रहा है कि हत्या कर शव के टुकड़े कर यहां फेंके गए हैं. महिला की उम्र कितनी है, कौन है, कहां की है, इसकी जांच की जा रही है. वहीं, लाश से कुछ दूरी पर कपड़े भी मिले हैं, उसकी भी पड़ताल की जा रही है.

घटना की सूचना के बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट भी बुलाया गया. क्राइम यूनिट दुर्ग, फोरेंसिक टीम और बालोद पुलिस जांच में जुट गई हैं. शव के बाकी हिस्से की भी खोजबीन की जा रही है.

CAPTCHA