Asli Awaz

बोटाद: मंदिर बोर्ड का चुनाव हुआ दिलचस्प, सोशल मीडिया पर करोड़ों के घोटाले का पोस्ट हुआ वायरल

गढडा गोपीनाथजी मंदिर मंदिर बोर्ड की चुनावी जंग अब सोशल मीडिया पर दिखने लगी है. सोशल मीडिया पर आचार्य पार्टी ने पोस्टर वॉर शुरू कर दिया है.

गोपीनाथजी मंदिर के देव पक्ष व्यवस्थापकों पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पोस्टर के जरिए हमला किया जा रहा है. सत्संग हित रक्षक समिति के नाम से पोस्ट वायरल हो रहा है. मंदिर बोर्ड प्रशासकों ने मंदिर की आय में करोड़ों रुपये का घोटाला करने का पोस्ट वायरल कर संगीन आरोप लगाया है.

आपको बता दें, गढडा गोपीनाथजी मंदिर बोर्ड की 7 सीटों का चुनाव 21 अप्रैल को होगा. देव पार्टी के ब्रह्मचारी वर्ग ने निर्विरोध बैठक की है. गोपीनाथजी मंदिर बोर्ड चुनाव में कुल 24,000 मतदाता हैं. गढडा गोपीनाथजी मंदिर मंदिर बोर्ड के 21 अप्रैल को होने वाले चुनाव में देव पार्टी और आचार्य पार्टी के बीच मुकाबला होगा.

CAPTCHA